The Zoya Factor public review
in ,

Zoya Factor Movie Public Review | Sonam Kapoor’s film The Zoya Factor is a cocktail of love, cricket and superstition

इश्क़ , क्रिकेट और अंधविश्वास का कॉकटेल है सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर

English 

Sonam Kapoor and Dulquer Salmaan’s romantic drama The Zoya Factor has been released in theaters today. The film is a cocktail of cricket, love and comedy. Sonam Kapoor and Dulquer Salmaan is a completely entertaining film by The Zoya Factor. The film is based on the same name by Anuja Chauhan’s book, which was previously released by social media, which was also liked by fans of Sonam Kapoor.

Talking about the story of the film The Zoya Factor, Zoya (Sonam Kapoor), born 25 August 1983, gives her cricket-loving family the title of Lucky Charm as she feels that Zoya’s birth in the World Cup is a profession. Zoya works as a junior copy writer, her ad agency sends photoshoot of the Indian cricket team Yes Zoya and the captain of the Indian cricket team, Nikhil Khoda Dulkar Values ​​are entered into a draw to each other at first sight

The Zoya Factor public review

The continuously losing Indian cricket team wins on that day, and the whole team believes that the victory of that day is due to Zoya Ki, but captain Nikhil Khoda Dulkar Salman says that it is all useless and the game is just hard work Can be won Together, but the other members of the Indian team have considered Joya to be a lucky charm, and this confrontation brings them both love and life.

If we talk about acting, then the chemistry of both Sonam Kapoor and Dulquer Salmaan is very good, and both have a strong presence in their character! After a long time, Sikander Kher wins the hearts of the audience with his effortless acting, the whole film tickles you, commentators commentary is laughable, but you wonder if such commentary is possible in cricket.

The film The Zoya Factor is directed by Abhishek Sharma, the film is produced by Fox Star Studios, Pooja Shetty and Aarti Shetty, apart from Sonam Kapoor and Dulquer Salmaan, The Film Sanjay Kapoor, Angad Bedi, Sikander Kher, Manu Rishi and Saurabh Shukla As the star cast is the main character

The Zoya Factor public review

हिंदी 

सोनम कपूर और दुलकर सलमान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म द जोया फैक्टर आज से सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है ये फिल्म क्रिकेट,लव और कॉमेडी का कॉकटेल है सोनम कपूर और दुलकर सलमान की द जोया फैक्टर पूरी तरह से एंटरटेनिंग फिल्म है बता दे की ये फिल्म अनुजा चौहान की इसी नाम से किताब पर आधारित है इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था जिसे सोनम कपूर के फैंस ने पसंद भी किया था

फिल्म द जोया फैक्टर की कहानी की बात की जाये तो 25 अगस्त 1983 को जन्मी जोया (सोनम कपूर) को उसका क्रिकेटप्रेमी परिवार लकी चार्म का खिताब दे देता है क्यूंकि उन्हें लगता है कि इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने में जोया की पैदाइश का हाथ है पेशे से ज़ोया जूनियर कॉपी राइटर का काम करती है उसकी ऐड एजेंसी इंडियन क्रिकेट टीम का फोटोशूट करने भेजती है हां जोया और भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान निखिल खोडा दुलकर सलमान पहली नजर में एक दूसरे के आकर्षण में बंध जाते हैं

लगातार हार रही भारतीय क्रिकेट टीम उस दिन जीत हासिल करती है, और पूरी टीम का मानना यह होता है उस दिन की जीत जोया की के कारण हुई है मगर कप्तान निखिल खोड़ा दुलकर सलमान कहते हैं कि यह सब फालतू बातें हैं और खेल सिर्फ मेहनत के साथ जीते जा सकते हैं मगर भारतीय टीम के दूसरे सदस्यों ने जॉया को लकी चार्म मान लिया है बस यही टकराव दोनों के इश्क और जिंदगी में कई तूफान ला देता है

एक्टिंग की अगर बात करे तो सोनम कपूर और दुलकर सलमान दोनों की ही केमिस्ट्री काफी अच्छी है दोनों ने ही अपने किरदार को बखूबी निभाया है दी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हैं! एक लंबे समय के बाद सिकंदर खेर अपने सहज अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं पूरी फिल्म आपको कही कही गुदगुदाती है कमेंट्रेटरों की कमेंट्री हंसाती तो है, मगर आप सोच में पड़ जाते हैं कि इस क्या इस तरह की कमेंट्री क्रिकेट में संभव है

फिल्म द जोया फैक्टर का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस फॉक्स स्टार स्टूडियोज , पूजा शेट्टी और आरती शेट्टी ने किया है सोनम कपूर और दुलकर सलमान के अलावा इस फिल्म संजय कपूर , अंगद बेदी , सिकंदर खेर , मनु ऋषि और सौरभ शुक्ल जैसी स्टार कास्ट मुख्य किरदार में नजर आई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tiger Shroff will dance to Hrithik Roshan with War songs Jai Jai Shiv Shankar, see first look poster.

Song Dil Hi To Hai

The first song of Priyanka Chopra and Farhan Akhtar’s upcoming film The Sky Is Pink was released