in

Zero movie trailer review starring Shahrukh Khan as a drawf man.

जीरो फिल्म ट्रेलर रिव्यू स्टेरिंग शाहरुख़ खान एक बौने व्यक्ति के रूप में

ENGLISH

The trailer of Shah Rukh Khan’s Zero receives thumbs up from Aamir Khan. Film trade analysts are all praise for the Aanand L Rai directorial.Born to a wealthy family and raised in an environment of affluence and indulgence, Bauua was never failed by Meerut or its people. But when he meets two women (Katrina Kaif, Anushka Sharma), his experiences with these women take him on a journey to complete his ‘incompleteness’ and broaden his horizons to find a purpose he never knew he had.Zero is an upcoming 2018 Indian Hindi-language romantic drama film, written by Himanshu Sharma.Zero is a upcoming film , which is going to be a blockbuster movie of SRK. In this movie the king of romance will play a role of a short highted man

Zero is the story of Bauna, a vertically challanged man essayed by Shahrukh Khan. In the trailer, King Khan is seen trying to woo Anushka Sharma, a scientist who moves around in a customised wheelchair. Katrina Kaif, on the other hand, is a ravishing superstar who loves the bottle and Bauna equally, it seems.

HINDI

जीरो फिल्म का निर्देशन आनन्द एल राय द्वारा किया जायेगा .आनन्द एल राय अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है.उनका मानना है कि बौने लोगो पर कभी भी इस तरह की फिल्म नही बनी है.शाहरुख़ खान इस फिल्म में एक नए रूप और अंदाज में नजर आयेंगे.वही शाहरुख़ खान के साथ साथ इस मूवी में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कैटरिना कैफ भी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखेंगे.

शाहरुख खान को एक बौने व्यक्ति के रूप में दिखाने के लिए इस फिल्म में अनेक प्रकार के इफेक्ट्स के जरिये ही शाहरुख़ को चार फीट का इंसान दिखाया जायेगा.

जीरो फिल्म एक रोमांटिक और ड्रामा फिल्म है जो की हिंदी भाषा में रिलीज़ होगी.एस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा द्वारा लिखी गयी है.शाहरुख़ खान इस फिल्म में कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ दुबारा कम कर रहे है.इससे पहले जब तक है जान फिल्म में तीनो ने एक साथ काम किया था.

आनंद एल राय इस फिल्म से पहले ‘राँझना’ और ‘तनु वेड्स मनु’ डायरेक्ट कर चुके है. फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शको ने काफी पसंद किया है.यह फिल्म 21 दिसम्बर २०१८ को रिलीज़ होगी.

सलमान खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आयेंगे.यह फिल्म इस वर्ष की बहु प्रत्याशित फिल्म के रूप उभर कर आएगी.हिंदी बॉलीवुड जगत में बौने व्यक्ति के जीवन पर  यह एक पहली फिल्म है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pihu-Trapped with a 2-year-old but much scarier

URI THE SURGICAL STRIKE

URI: THE SURGICAL STRIKE