English
1921 Is An Upcoming Indian 2017 Bollywood Horror Film Produced By Vikram Bhatt Under His Banner Of ASA Productions And Enterprises
The Film Will Star Zarine Khan And Karan Kundra In Lead Roles
The Official Announcement Of The Film Was Announced In June 2016 The Title Of The Film Was Said To Be 1921
The Makers Of The Film Have Decided To Cast Zarine Khan As The Lead Role In The Film
हिंदी
फिल्म 1921 बॉलीवुड की आने वाली होरर फिल्म है फिल्म 1921 होरर फिल्म का फोर्थ इंस्टालमेंट है इस से पहले इसकी तीन और फिल्मे आ चुकी है साल 2008 में आई फिल्म 1920 का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था इस फिल्म में रजनीश दुग्गल और अदाह शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 14 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था उसके बाद इसी फिल्म की सीक्वल 1920 ईविल रिटर्न्स साल 2012 में रीलिज की गई इस फ़िल्म का डायरेक्शन बुशन पटेल ने किया था इस फिल्म में अफताब शिवदासानी और टिया बाजपाई ने मुख्य किरदार निभाया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 28 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था साल 2016 में रीलिज की गई 1920 फिल्म सीरीज का तीसरा पार्ट 1920 लन्दन इस फिल्म का डायरेक्शन टीनू सुरेश देसाई ने किया था इस फिल्म में शर्मन जोशी और मीरा चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 30 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
इस फिल्म की स्टार कास्ट है ज़रीन खान , करण कुंद्रा
फिल्म 1921 में ज़रीन खान मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी ज़रीन खान इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म हेट स्टोरी 3 में नजर आई थी इस फिल्म में ज़रीन खान ने मुख्य किरदार निभाया था ये हिंदी इरोटिक थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल पंड्या ने किया था कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 55 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज़रीन खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म वीर से की थी ये इंडियन एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया था ज़रीन खान ने अब तक 8 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और हाउसफुल 2 और हेट स्टोरी 3 जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म 1921 में करण कुंद्रा मुख्य किरदार में नजर आयेंगे करण कुंद्रा इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म मुबारकां में नजर आये थे ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 61 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था करण कुंद्रा ने अब तक होरर स्टोरी , जट रोमांटिक , कंट्रोल भाई कंट्रोल जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म 1921 के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया है और इस फिल्म की कहानी भी विक्रम भट्ट ने लिखी है विक्रम भट्ट बॉलीवुड के जाने माने चर्चित डायरेक्टर है इन्होने इस से पहले राज , शापित , 1920 , होंटेद 3D , राज 3D , क्रेचर 3D , मिस्टर एक्स और राज रिबूट जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है इस फिल्म की रीलिज डेट अभी सामने नहीं आई है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं