English
Aksar 2 Is An Upcoming Indian Thriller Film Directed By Ananth Narayan Mahadevan The Film Is The Sequel To 2006 Film Aksar The Film Stars Gautam Rode Abhinav Shukla Zareen Khan And Mohit Madaan In Lead Roles
The Film Is Slated To Be Released On 6 October 2017
हिंदी
फिल्म अक्सर 2 बॉलीवुड की आने वाली इंडियन थ्रिलर फिल्म है ये फिल्म साल 2006 में आई फिल्म अक्सर की सीक्वल है फिल्म अक्सर 2 की स्टार कास्ट है
ज़रीन खान , सुमित मिश्रा , गुरदीप सिंह , मिहिर वाद्वानी , मंगल , वर्षा अग्रवाल , ललिते दुबे , सोफ़िया हयात , इमरान हाश्मी
फिल्म अक्सर 2 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर थ्रिलर से भरा साबित हुआ है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो ज़रीन खान ने शीना का मुख्य किरदार निभाया है शीना गुज्जू के पास जॉब के लिए जाती है गुज्जू का किरदार गुरदीप सिंह ने निभाया है गुज्जू शीना से कहता है की इस जॉब की एक कंडीशन है की जॉब करने वाला सिंगल हो शीना कहती है की वो सिंगल है और गुज्जू शीना को नोकरी पर रख लेता है इस फिल्म में मिहिर वाद्वानी ने एक डायरेक्टर का किरदार निभाया है मिहिर वाद्वानी और गुज्जू आपस में मिले होते है और शीना को अपने जाल में फसा लेते है ये दोनों शीना से एक मर्डर करवाते है और उसे फसा देते है
फिल्म अक्सर 2 के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अनंत नारयण महादेवन ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस भी अनंत नारयण महादेवन ने किया है और कहानी भी अनंत नारयण महादेवन ने ही लिखी है अनंत नारयण महादेवन बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती है ये एक फिल्म अभिनेता भी है राइटर भी है और साथ साथ एक डायरेक्टर भी इन्होने दिल विल प्यार व्यार , दिल मांगे मोर , द एक्सपोस जेसी कई फिल्मो का डायरेक्शन भी किया है फिल्म अक्सर 2 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 6 अक्टूबर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है