ENGLISH
In Valentines Week of 2018, a video became so viral on social media that it could be seen on the status or social media posts of every third human being. This video was of Malayalam actress Priya Prakash Warrier. The name of the film was Oru Adar Love and the clip of this few seconds made Priya a national star overnight.
After this, Priya was offered work in many films, but Priya wisely refused most projects saying that at the moment she wants to focus on her current project. However, since 2018, no major projects have been announced till now.
On the last day of the year 2019, another wink video of Priya Prakash is going viral. Priya has put this boomerang video on the story of her Instagram account. There are some fan pages which have been downloaded and posted on social media and they are being liked and shared a lot. In the photo, Priya is seen winking in the same style and she has made her heart under status.

साल 2018 के वैलेंटाइन वीक में एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि इसे हर तीसरे इंसान के स्टेटस या सोशल मीडिया पोस्ट पर देखा जा सकता था. ये वीडियो था मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का. फिल्म का नाम था ओरू अडार लव और इस चंद सेकेंड की क्लिप ने प्रिया को रातों रात नेशनल स्टार बना दिया.
इसके बाद प्रिया को कई फिल्मों में काम ऑफर किया गया लेकिन प्रिया ने बड़ी समझदारी से ज्यादातर प्रोजेक्ट्स को ये कहते हुए इनकार कर दिया कि फिलहाल वह उनके वर्तमान प्रोजेक्ट पर फोकस करना चाहती हैं. हालांकि साल 2018 के बाद से लेकर अब तक उनके किसी बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया गया है.
साल 2019 के आखिरी दिन प्रिया प्रकाश का एक और विंक वीडियो वायरल हो रहा है. प्रिया ने इस बूमरैंग वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लगाया है. कुछ फैन पेज ऐसे हैं जिन्होंने इसे डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और इन्हें खूब लाइक व शेयर किया जा रहा है. फोटो में प्रिया उसी अंदाज में विंक करती नजर आ रही हैं और उन्होंने स्टेटस के नीचे दिल बनाया है.
