English
Rajkumar Rao and Kangana Ranot will once again be seen on the big screen. The film’s shoot is going on in many areas of Mumbai this time and is getting quite a lot of news and some photos of this movie are seen in social media What is a viral viral? What is a psychological thriller film, Kangana Ranaut, Rajkumar Rao and Amayara Dastoor will be seen in the main character of this film Let’s talk about it is a woman’s story is also a murderer who is mentally falls ill and mental illnesses and the story of the people associated with it
Rajkumar Rao has recently appeared in the recently released film Ometa that it was a crime drama film. The film has been directed by Hansal Mehta, and the film did a box office collection of over 30 million over the release and did not do much collection. Due to this, the film was included in the flop list
Prakash Ekta Kapoor and Shobha Kapoor have done the film Prakash Kovalamudi doing the film Mantel Hai Kya. The release date of the film Mantal is not yet released, but the first look of this film has been released on social media but the movie This year will be released in cinemas from 2018
हिंदी
राजकुमार राव और कंगना रनोत एक बार फिर से बड़े परदे पर साथ नजर आयेंगे फिल्म मेंटल है क्या से इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई के कई इलाको में चल रही है और काफी सुर्खिया भी बटोर रही है और इस फिल्म की कुछ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है मेंटल है क्या’ एक सायकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म है कंगना रनौत, राजकुमार राव और अमायरा दस्तूर इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आयेंगे इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो यह एक ऐसी औरत की कहानी है जो एक कातिल भी होती है और दिमागी तौर पर बीमार भी होती है और दिमागी बीमारियों और उससे जुड़े लोगों की कहानी है
राजकुमार राव इस से पहले हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ओमेर्ता में नजर आये है ये क्राइम ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है और इस फिल्म ने रिलीज पर 3 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हुई
फिल्म मेंटल है क्या का डायरेक्शन प्रकाश कोवेलामुदी कर रहे है इस फिल्म को प्रोडूस एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया है फिल्म मेंटल है की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है लेकिन ये फिल्म इसी साल 2018 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी
Official Facebook Page:
https://www.facebook.com/tricodethefilm/
Official Website: