English
Woodshock Is An Upcoming American Drama Film Written And Directed By Kate And Laura Mulleavy In Their Directorial Debut It Stars Kirsten Dunst Joe Cole And Pilou Asbek
It Is Scheduled To Be Released On September 15 2017
हिंदी
फिल्म वुडशॉक हॉलीवुड की आने वाली अमेरिकन ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
किरस्तें दुन्स्त , पिलोऊ अस्बेक , जोए कोल , लोरेली लिंक्लेटर , जैक किल्मेर , सुसान त्रायलोर , स्टेफ दुवाल
फिल्म वुडशॉक में किरस्तें दुन्स्त थेरेसा का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी किरस्तें दुन्स्त इस से पहले साल हिडन फिगर्स में नजर आई थी ये बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन थिओडोर मल्फी ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 23 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था किरस्तें दुन्स्त ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1990 में आई फिल्म द बॉनफायर ऑफ़ द वनैतिएस से की थी ये एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन ब्रायन डी पाल्मा ने किया था किरस्तें दुन्स्त ने अब तक 50 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और स्पाइडरमेन सीरीज की 3 फिल्मो से काफी चर्चित है किरस्तें दुन्स्त ने इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म वुडशॉक में पिलोऊ अस्बेक कैथ का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे पिलोऊ अस्बेक इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म घोस्ट इन द शैल में नजर आये थे ये एक अमेरिकन साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रुपर्ट सांडर्स ने किया था कुल 11 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 16 करोड से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था पिलोऊ अस्बेक ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म वर्ल्डस अपार्ट से की थी ये ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन निएल्स अर्डन ओप्लेव ने किया था पिलोऊ अस्बेक ने अब तक 17 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म वुडशॉक में जोए कोल निक का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे जोए कोल इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म सीक्रेट इन थेइर आईज में नजर आये थे ये एक थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन बिल्ली राय ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 3 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जोए कोल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म ओफ्फेंदर से की थी ये एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रोन स्काल्पेल्लो ने किया था जोए कोल ने अब तक 10 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म वुडशॉक में लोरेली लिंक्लेटर जेनी का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी लोरेली लिंक्लेटर इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म बॉयहुड में नजर आई थी ये अमेरिकन कमिंग ऑफ़ ऐज फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रिचर्ड लिंक्लाटर ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 4 करोड से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था लोरेली लिंक्लेटर ने अब तक 5 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म वुडशॉक में जैक किल्मेर भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे जैक किल्मेर इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म द नाइस गाइस में नजर आये थे ये एक्शन कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सहने ब्लैक ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 5 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जैक किल्मेर ने अब तक 5 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म वुडशॉक के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन केट मुल्लेअव्य और लौरा मुल्लेअव्य ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस माइकल कोस्तिगन , केन काओ , बेन लेक्लैर और के के बर्रेत्त ने किया है इस फिल्म की कहानी केट मुल्लेअव्य और लौरा मुल्लेअव्य ने लिखी है और म्यूजिक पीटर रैबुर्ण ने दिया है फिल्म वुडशॉक का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 15 सितम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है