ENGLISH
Sidharth Malhotra will headline the biopic based on the life of Captain Vikram Batra, who dies in the Kargil War of 1999, which was fought between India and Pakistan. Sidharth, who is currently prepping for the biopic, said that playing the character of Vikram Batra.
Captain Vikram Batra was 24 when he died and was given the Param Vir Chakra-India’s highest military award- psthumously.
The untitled biopic will be directed by Vishnu Varadhan and is being co-produced by Dharma Productions and Shabbir Boxwala. The film is expected to go on floors this year.
Sidharth Malhotra will start shooting for his next film with Parineeti Chopra soon before working on Captain Vikram Batra biopic. There is a love story of Balaji Motions Pictures in which I am working with Parineeti Chopra.
The shooting will begin in Chandigarh where the actor will shoot college portions at DAV college, where Captain Batra studied.
Captain Batra’s girlfriend Dimple along with his family is helping the team with their research. Meanwhile, makers are looking for an actress to essay the role of Dimple.
Earlier, in an interview, Sidharth called it the toghest role of his life. He said, ” I am preparing for it but it seems like I have to prepare more for it because it is not enough for the kind of character that I am playing.
HINDI
‘अय्यारी’ में दमदार अभिनय दिखने वाले बॉलीवुड कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही कारगिल हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक में नज़र आएंगे। इन दिनों वे ‘जबरिया जोङी’ की शूटिंग में व्यस्त है.
विक्रम 1999 के कारगिल वॉर के हीरो थे. उन्होंने जब पॉइंट 5140 को पाकिस्तानी कब्जे से मुक्त कर दिया तो अपनी कमांड पोस्ट को रेडियो से खा था -“ये दिल मांगे मोर”. उनका ये वाक्य बहुत फमौर हुआ था. इस युद्ध के दौरान विक्रम ने एक इंटरव्यू दिया था जो उनका आखरी साबित हुआ. उसमे उनका व्यक्तित्व करिश्माई लगा.बाद में जब वे दूसरे पॉइंट को कैप्चर करने गए तो अपने एक घायल साथी की जान बचाते हुए उन्हें गोली लग गयी और वे शहीद हो गए. वे सिर्फ 24 साल के थे. उनके शब्द, उनकी ब्रेवरी और स्टाइल हमेशा के लिए जिन्दा रह गए. पाकिस्तानी सेना में उनको शेरशाह के कोडनेम से बुलाया जाता था. उन्हें मरणोपरांत भारत का सबसे ऊंचा वीरता पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ प्रदान किया गया.
यह फिल्म अगले साल अप्रैल मई के आसपास फ्लोर पर आ जाएगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा मिलाप जावेरी की अगली फिल्म में भी नज़र आएंगे।
फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी और कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ में होगी। शूटिंग, देहरादून की इंडियन मिलिट्री अकादमी में भी होगी जहा से विक्रम बत्रा ने ट्रैनिग ली थी.
सिद्धार्थ ने बताया कि ये फिल्मे, लोगो के जेहन में रह जाती है और अपना असर छोड़ती है.
फिल्म में सिद्धार्थ का डबल रोल होगा। वे न सिर्फ विक्रम बनेगे, बल्कि उनके हमशक्ल भाई विशाल बत्रा भी बनेगे। फिल्म में ज्यादातर हिस्से में विक्रम बत्रा ही दिखेंगे। लेकिन जितना थोड़ा भी डबल रोल होगा उसमे सिद्धार्थ के लुक और लहजे को चतुराई से प्रस्तुत करने के बारे में सोचा जा रहा है.
इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे विष्णु वर्धन। वो तमिल सिनेमा से आते है. उनका करियर करीब 28 साल का है. छोटे ेहे तब एक्टिंग करते थे. मणिरत्नम की 1990 में आई फिल्म ‘अंजलि ‘ में उन्होंने एक बच्चे का रोल प्ले किया था.विष्णु ने डायरेक्टर सिनेमेंटग्राफर संगीत सिवान को सात साल मुंबई में असिस्ट किया। उन्होंने फिजा और अशोका जैसी फिल्मो में छोटे रोल भी किये।
संदीप श्रीवास्तव इस फिल्म के राइटर होंगे। वे अब तक छप्पन और न्यूयोर्क जैसी फिल्मो के स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिख चुके है. बीते साल सचिन पर एक डॉक्यूमेंट्री आई थी उसके हिंदी डायलॉग उन्होंने ही लिखे थे.