English
Bollywood actor Sunny Deol s son Karan Deol s romantic drama film Pal Pal Dil Ke Paas has been released in theaters from today, another new star has been entered in the Bollywood industry, this is the first film of Karan Deol along with Karan Sehar Bamba has also made Before the debut of this, many posters and trailers of the film were released.
Talking about the film Pal Pal Dil Ke Paas, it is the story of Karan Sehgal (Karan Deol) who runs a mountaineering camp where Himachal and his parents have been killed in a snow storm. Video blogger Sahar Sethi (Sahar Samba) who leaves with a mountaineer Karan Deol who takes on a walk through the high hills and dangerous hills and the meantime, the two fall in love and the aftermath
Talking about acting, this is the first film of its kind, and the first film of its kind, the other hand, Karan Deol needs a lot more hard work as an actor. The film, directed by her , Sunny Deol, is about the thrilling journey of the mountains and the love story that thrives between these snowy mountains.
The film has been produced by Zee Studios and Sunny Sound, apart from Karan Deol and Sehar Bamba, starring Simone Singh, Mannu Sandhu, Akash Ahuja, Sachin Khedekar and Kamini Khanna. The pairing of Karan Deol and Sehar Bamba is showing at the box office.
हिंदी
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की रोमांटिक ड्रामा फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas आज से सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और नए स्टार की एंट्री हुई है करण देओल की ये पहली फिल्म है करण के साथ साथ इस फिल्म से सेहर बंबा ने भी डेब्यू किया है इससे पहले इस फिल्म के कई पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था
फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas की कहानी की बात क जाये तो ह कहानी है करण सहगल (करण देओल) की जो हिमाचल में पर्वतारोहण का कैंप चलाता है और उसके माता पिता बर्फ के तूफान की चपेट में आकर मारे जा चुके है विडियो ब्लॉगर सहर सेठी (सहर सांबा) जो एक पर्वतारोही करण सहगल (करण देओल) के साथ निकलती है जो उसे ऊंची नीची वादियों और खतरों से भरी पहाड़ियों की सैर कराता है और इसी बीच इन दोनों में प्यार हो जाता है और इसके बाद फिल्म पारिवारिक ड्रामा के साथ आगे बढ़ती है
एक्टिंग की बात की जाये तो दोनों लीड एक्टर्स की ये पहली डेब्यू फिल्म है पहली फिल्म होने के बावजूद दोनों की एक्टिंग ठीक ठाक दिखाई देती है वहीं दूसरी ओर करण देओल को एक एक्टर के तौर पर काफी ज्यादा मेहनत की जरुरत है फिल्म में म्यूजिक भी कमाल का है अपने बेटे को लांच करने के लिए सनी देओल ने खुद इस फिल्म का डायरेक्शन किया है पहाड़ों की रोमांचक यात्रा और इन बर्फीले पहाड़ों के बीच पनपती लव स्टोरी आपको पसंद आ सकती है
इस फिल्म को प्रोडूस ज़ी स्टूडियोज और सनी साउंड ने किया है करण देओल और सेहर बंबा के अलावा इस फिल्म में सिमोन सिंह , मन्नू संधू , आकाश आहूजा , सचिन खेडेकर और कामिनी खन्ना जैसी स्टार कास्ट मुख्य किरदार में नजर आई है फिल्म सिनेमाघरों में रिलज हो चुकी है अब देखना ये है की ये करण देओल और सेहर बंबा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है