ENGLISH
Actor Vidyut Jammwal says the third instalment of the Commando franchise will have “spectacular action”, and he has already started prepping for it.
“You can expect some more spectacular action for sure. They are still writing the script (for the third part). I don’t have much of an idea about the script or anything. But I am working on what I have to choreograph and what I have to do,” Vidyut told IANS over phone from Mumbai.
The Commando series was introduced with Commando – A One Man Army. It is a 2013 Hindi action film directed by Dilip Ghosh. The film features Vidyut Jamwal as the protagonist, Pooja Chopra and Jaideep Ahlawat as main characters. The second part Commando 2: The Black Money Trail, which will air on Saturday on Zee Cinema, came out last year. Producer Vipul Amrutlal Shah has backed the franchise.
Talking about his preparation for the third part, Vidyut said: “When we did ‘Commando 2′, I had great responsibility on my shoulders to create the action sequences that were not similar to the first part… I choreographed everything from a different perspective.
So whatever, we will do… has to raise the bar in action for sure.”
Apart from working on action choreography for the third part of the franchise, Vidyut will also be seen in Yaara and Milan Luthria’s action-thriller film Baadshaho.
HINDI
विद्युत जामवाल की एक्शन सीरीज कमांडो 3 की शूटिंग शुरु हो चुकी है लेकिन इसकी स्टारकास्ट का ऐलान हाल ही में हुआ है। इस फिल्म में जो सितारे धमाल मचाते हुए नजर आने वाले है उनका नाम अदा शर्मा, गुलशन देवैया और अंगीरा धर है। इस फिल्म में ये अभिनेता अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले है। बता दें कि विद्युत को इस अवतार में देखने के लिए उनके फैंस हमेशा तैयार रहते है और उनकी इस फिल्म का हमेशा इंतजार करते है।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग इस समय लंदन में चल रही है और फिल्म को रिलीज करने की तैयारी 2019 में चल रही है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त और प्रोड्यूस विपुल शाह कर रहे है।
इस सीरीज की पहले की दोनो फिल्मों की बात करें तो वो वो लोगों को इतना पसंद आई थी कि अभिनेता रातों-रात स्टार बन गए थे। फिल्म में हमेशा की तरह इस बार फिर विद्युत जामवाल काफी खतरनाक अंदाज और बेहतरीन बॉडी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर खबर है कि इसका एक्शन पहले से काफी अलग होने वाला है और विद्युत एक नए अवतार में दिखने वाले है। फिल्म के सेट से हाल गी ही मे खबर आई थी कि एक सीन के दौरान विद्युत को चोट लग गई थी और फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी थी।
केरल की प्राचीन मार्शल आर्ट कलरीपयट्टू में महारत रखने वाले विद्युत ने ‘कमांडो 3’ के एक्शन भी डिजायन किए हैं। एक्शन डिजाइन करने के बाबत विधुत कहते हैं, ‘एक्शन डिजाइन कर के मैं क्रेडिट नहीं ले सकता। मैं तीन साल की उम्र से मार्शल आर्ट कर रहा हूं। मैं इससे प्यार करता हूं। यह मेरा जुनूनू है। अगर मैं किसी फिल्म का एक्शन सीन देखता हूं तो वह मेरे दिलोदिमाग में उतर जाता है। उसे आंखें बंद करके दिखा सकता हूं कि फलां कलाकार ने कैसे किया। ‘कमांडो 3′ में एक्शन कोरियोग्राफी मैंने एक्शन डायरेक्टर्स के साथ मिलकर की है। मगर हां, इस बार एक्शन का स्तर पिछली दो किस्तों से अलग देखने को मिलेगा। इस बार एक्शन को देखकर और रोमांच की अनुभूति होगी।’