English
Tumhari Sulu Is Upcoming Indian Bollywood Comedy Drama Film Directed By The Noted Ad Film Maker Suresh Triveni And Produced Under The Banners Of T Series And Ellipsis Entetainment
Balan Sulochana A.K.A. Sulu Essays The Role Of A Night Radio Jockey In Mumbai The Film Stars Ace Theatre Actor Manav Kaul As Vidya Balan’s Husband Neha Dhupia As Vidya’s Boss And Ace RJ Malishka As RJ Albeli Anjali Tumhari Sulu Will Release Worldwide On December 1 2017
हिंदी
फिल्म तुम्हारी सुलू बॉलीवुड की आने वाली हिंदी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
विद्या बालन , मानव कौल , नेहा धूपिया , विजय मौर्या , अभिषेक शर्मा , सिन्धु शेखरन
फिल्म तुम्हारी सुलू में विद्या बालन एक रेडियो जॉकी में काम करने वाली सुलोचना सुलू का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी विद्या बालन इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म बेगम जान में नजर आई थी ये हिंदी पीरियड ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सृजित मुख़र्जी ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 20 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
विद्या बालन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म भालो ठेकों से की थी ये एक बंगाली फिल्म थी बॉलीवुड में विद्या बालन ने साल 2005 में आई फिल्म परिणीता से एंट्री की थी ये इंडियन म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया था कुल 25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 62 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था विद्या बालन ने अब तक 30 बॉलीवुड की फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कहानी , द डर्टी पिक्चर , नो वन किल्ड जसिका , इश्किया , पा , भूल भुलैया और लगे रहो मुन्ना भाई जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा विद्या बालन ने साल 1995 में हम पांच और 2014 में नो मोर कमजोर नामक टीवी सीरियल में भी काम किया था
फिल्म तुम्हारी सुलू में मानव कौल अशोक का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे मानव कौल इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म जॉली एल एल बी 2 में नजर आये थे ये इंडियन ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शुभाष कपूर ने किया था कुल 30 करोड़ की लागती से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 197 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई मानव कौल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म जजंतरम ममंतरम से की थी ये हिंदी कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सौमित्रा रानाडे ने किया था मानव कौल ने अब तक 10 से ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई पो छे , सिटीलाइट जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म तुम्हारी सुलू में नेहा धूपिया मार्या का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी नेहा धूपिया इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आई थी ये इंडियन कॉमेडी ड्रम फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन साकेत चौधरी ने किया था कुल 23 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 108 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई नेहा धूपिया ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म मिन्नारम एक मलयालम फिल्म से की थी बॉलीवुड में नेहा धूपिया ने साल 2003 में आई फिल्म क़यामत से एंट्री की थी ये हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन हैरी बवेजा ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 28 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था नेहा धूपिया ने अब तक 40 से ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और एक्शन रीप्ले , दे दना दन , सिंग इस किंग जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा नेहा धूपिया ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म तुम्हारी सुलू में विजय मौर्या , अभिषेक शर्मा , सिन्धु शेखरन स्पोर्टिंग किरदार के तौर पर नजर आयेंगे
फिल्म तुम्हारी सुलू के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन सुरेश त्रिवेणी ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार , तनुज गर्ग , अतुल कस्बेकर और शांति शिवराम मैनी ने किया है डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है फिल्म तुम्हारी सुलू की रीलिज डेट 1 दिसम्बर 2017 बताई जा रही है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है या फ्लॉप साबित होती है