English
In Bollywood these days, the trend of making biopic is going on with Zoro Shoro, two well known Bollywood actors John Abraham and Akshay Kumar are at the forefront of this line, now another actor’s name has been added to this race and that name is Varun Dhawan ji Yes, filmmakers gave this information on the 69th anniversary of Khetrapal, who will be seen playing the main character of Arun in the film being made on the life of the youngest Paramveer Chakra winner Arun Khetrapal. Is it
Varun Dhawan shared a picture of his social media account Arun Khetrapal and while sharing the photo, Varun wrote Happy Birthday 2 / lt #ARUNKHETRAPAL. It was always my dream to play the role of a young man from India. This is my most important film. I am not able to wait once again to work with Shriram Raghavan on the big screen in the life of 2 / lt #ARUNKHETRAPAL once again. I am working with my producer Dino Vision (Dinesh Vision), who always has something good and this time the film will also have emotions thanks to Jai Hind my fans and hope Land I think you will not be disappointed
Let me tell you that this film will be based on the life and valor of Second Lieutenant Arun Khetrapal, who was martyred in the Indo-Pak war of 1971. Second Lieutenant Arun Khetrapal was posthumously awarded Paramvir Chakra, Varun playing the role of an army officer in a film for the first time. Shri Ram Raghavan will be seen directing this film, this film is produced by Dinesh Vijan, says Dinesh Vijan This film is a huge responsibility. We are thankful to Khetrapal’s family and the Poona Regiment for giving us the opportunity to tell the story of Arun. Second Lieutenant Arun Khetrapal is the youngest Paramveer Chakra winning officer of India in 1971. In the Basant war, 21-year-old Arun stopped the Pakistani army from advancing by finishing 10 tanks of Pakistan.
हिंदी
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का चलन जोरो शोरो से चल रहा है बॉलीवुड के दो जाने माने एक्टर जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार इस लाइन में सबसे आगे है अब इस रेस में एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है और वो नाम है वरुण धवन जी हां सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बन रही फिल्म में अरुण का मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे खेत्रपाल की 69वीं सालगिरह पर फिल्ममेकर्स ने ये जानकारी दी है
वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट अरुण खेत्रपाल की तस्वीर शेयर की है और फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा हैप्पी बर्थडे 2/lt #ARUNKHETRAPAL. भारत के एक जवान की भूमिका निभाना हमेशा से मेरा सपना था ये मेरी सबसे महत्वूर्ण फिल्म है श्रीराम राघवन के साथ एक बार फिर काम करके 2/lt #ARUNKHETRAPAL की जिंदगी में बड़े पर्दे पर लाने का इंतजार मैं नहीं कर पा रहा हूं एक बार फिर मैं मेरे प्रोड्यूसर डिनो विजन (दिनेश विजन) के साथ काम कर रहा हूं, जिसके पास हमेशा कुछ अच्छा होता है और इस बार फिल्म में इमोशन्स भी होंगे जय हिन्द मेरे फैंस का शुक्रिया और उम्मीद है मैं आपको निराश नहीं करूंगा
बता दें की ये फिल्म 1971 के भारत पाक युद्ध में शहीद हुए सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की ज़िंदगी और वीरता पर बेस्ड होगी सेकेंड लेफ्टिनेंट अरूण खेत्रपाल को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था वरुण पहली बार किसी फिल्म में आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे इस फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन कर रहे है इस फिल्म को प्रोडूस दिनेश विजान कर रहे है दिनेश विजान का कहना है की यह फिल्म एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है हम खेत्रपाल के परिवार और पूना रेजीमेंट के आभारी हैं कि उन्होंने हमें अरुण की कहानी बताने का मौका दिया बता दें कि सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल हिंदुस्तान के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अफसर हैं 1971 में हुए बसंतर युद्ध में 21 साल के अरुण ने पाकिस्तान के 10 टैंक खत्म कर पाकिस्तानी सेना को आगे बढ़ने से रोक दिया था