English
After the trailer of Varun Dhawan and Shraddha Kapoor starrer film Street Dancer, now many songs of the film are being released.The new song of the film Illegal Weapon 2.0 has been released in this song Varun Dhawan and Shraddha Kapoor starrer are seen performing a great dance. This song has rocked the internet and social media, Varun Dhawan and Shraddha Kapoor are seen winning the hearts of fans with their hiphop dance, Varun is seen in the song And Shraddha is in Dance Face Off and both of them are seen doing great dance, this song is named Illegal Weapon 2.0.
Apart from Varun Dhawan and Shraddha Kapoor, many of the best dancers like Punit Pathak, Salman Yusuf Khan, Dharmesh are seen dancing in this song. Hai and music Tanishq Bagchi gave till now this song was only an album, now this song has been added to the film, seeing the songs of Varun Dhawan and Shraddha Kapoor in the song. Nain Ho will tell that before this two more songs of this film have been released, which is Muqabat and Summer Song.
The film Street Dancer is directed by Remo D’Souza, the film is produced by Bhushan Kumar and Krishna Kumar, in this film Prabhu Deva, Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Puneet Pathak, Dharmesh Yelande, Shakti Mohan, Nora Fatehi, Salman Yusuf Khan, Artists like Aparshakti Khurana and Raghav Juyal will be seen in the lead roles and the trailer of the film and many songs have been released on social media. On vs. Opportunity January 24, 2020 in 3D will be released in theaters
हिंदी
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर के ट्रेलर के बाद अब फिल्म के कई गाने रिलीज किये जा रहे है फिल्म का नया गाना इललीगल वेपन 2.0 रिलीज किया गया है इस गाने में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे है इस गाने ने इंटरनेट और सोशल मीडिया पर धमाल मचा कर रख दिया है अपने हिपहॉप डांस से वरुन धवण और श्रद्धा कपूर फैन्स का दिल जीतते नजर आ रहे हैं गाने में वरुण और श्रद्धा डांस फेस ऑफ में हैं और दोनों शानदार डांस करते नजर आ रहे है इस गाने को इललीगल वेपन 2.0 नाम दिया गया है
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा इस गाने में पुनीत पाठक, सलमान यूसुफ खान, धर्मेश जैसे कई बेहतरीन डांसर्स डांस करते हुए नजर आ रहे है इस गाने की बात की जाये तो आपने पहले भी सुना होगा गाने को जैस्मीन सैंडलस और गैरी सांधू ने गाया है और म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया अब तक ये गाना केवल एक एल्बम था अब इस गाने को फिल्म के साथ जोड़ा गया है गाने में वरुन धवण और श्रद्धा कपूर को देखकर आप भी दोनों के फैन हो जाएंगे बता दे की इससे पहले इस फिल्म के दो और गाने रिलीज किये जा चुके है जो की मुकाबला और गर्मी सांग है
फिल्म स्ट्रीट डांसर का डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस भूषण कुमार और कृष्ण कुमार कर रहे है इस फिल्म में प्रभु देवा , वरुण धवन , श्रद्धा कपूर , पुनीत पाठक , धर्मेश येलाण्डे , शक्ति मोहन , नोरा फतेही , सलमान युसूफ खान , अपारशक्ति खुराना और राघव जुयाल जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आएंगे फिल्म का ट्रेलर और कई गाने सोशल मीडिया पर रिलीज किये जा चुके है यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी 2020 को 3D में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी