English
Judwaa 2 Is An Upcoming Indian Hindi Action Comedy Film Directed By David Dhawan Starring Varun Dhawan In A Double Role As Estranged Twins Opposite Jacqueline Fernandez And Taapsee Pannu It Is Currently Scheduled For Release On 29 September 2017 It Is A Sequel To David Dhawan’s 1997 Film Judwaa
हिंदी
फिल्म जुड़वाँ 2 बॉलीवुड की आने वाली हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म है ये साल 1997 में आई जुड़वाँ की सीक्वल है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
वरुण धवन , जैकलिन फेर्नान्देज़ , तापसी पन्नू , अनुपम खेर , राजपाल यादव , अली असगर , विवान भटेना
फिल्म जुड़वाँ 2 में वरुण धवन , जैकलिन फेर्नान्देज़ , तापसी पन्नू मुख्य किरदार में नजर आयेंगे इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो वरुण धवन ने इस फिल्म में राजा और प्रेम का डबल रोल किया है एक जितना कमजोर और भोला भाला होता है दूसरा उतना ही ताकतवर और होशियार होता है इस फिल्म में जैकलिन फेर्नान्देज़ और तापसी पन्नू प्रेम और राजा की गर्लफ्रेंड का किर्दात निभाती नजर आएगी इस फिल्म के फ गानों की बात की जाये तो पुरानी फिल्म जुड़वाँ के गानों को ही रिमिक्स में दिखाया गया है इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता लगाया जा सकता है की ये फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर साबित होने वाली है इस फिल्म में अनुपम खेर ने जैकलिन फेर्नान्देज़ के डेडी का किरदार निभाया है और राजपाल यादव भी इस फिल्म में कॉमेडी भरा किरदार निभाते नजर आयेंगे फिल्म जुड़वाँ 2 में कपील शर्मा शो के अली असगर भी एक डॉक्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे
फिल्म जुड़वाँ 2 के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस साजिद नदिअद्वाला ने किया है ये फिल्म 19 सितम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं