[yasr_overall_rating size=”small”]
बॉलीवुड के सबसे हैण्डसम हीरो ऋत्तिक रोशन की फिल्म क्रिष ने बॉलीवुड जगत में काफी धूम मचाई थी लगभग 8-10 साल से राकेश रोशन ने फिल्म में काफी अच्छा निर्देशन किया है जब उन्होंने क्रिष के बाद क्रिष 3 बना डाली तो लोगो ने पूछा क्रिष 2 कहा है तब उन्होंने जवाब दिया कोई मिल गया ही क्रिष की सीरिज है इस फिल्म की कहानी राकेश रोशन ने लिखी है सुपर हीरो के किरदार में ऋत्तिक रोशन ने बहुत महनत की थी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का किरदार कुछ ख़ास नहीं है क्रिष 3 में मुख्य विलेन का किरदार विवेक ओबेरॉय ने बहुत खूब निभाया था फिल्म में संगीत व् गाने का आकर्षण फिल्म को रोमांटिक बनाता है फिल्म में कंगना रणोत का भी किरदार सराहानिय है इस फिल्म में काफी पैसा पानी की तरह बहाया गया है
2013 में क्रिष 3 सुपर हिट फिल्म गयी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था इसके बाद 2016 में आई फ़्लाइंग जेट सुपर हीरो फिल्म इसका निर्देशन कोरिओग्राफर रेमो डिसूजा ने किया था सुपर हीरो का किरदार टाइगर श्राफ ने निभाया था फिल्म में नाथन जोन्स . जेक्लिन . अम्रता सिंह . के .के मेनन . गौरव पाण्डेय जेसी स्टार कास्ट थी इस फिल्म का डाइरेकशन और स्क्रीन प्ले काफी अच्छा है
इस फिल्म में प्रदुषण से बचने की शिक्षा भी दी गई है हॉलीवुड स्टारर नाथन जोन्स ने राका के रूप का बहुत अच्छा किरदार निभाया है टाइगर श्राफ ने भी सुपर हीरो के रूप में अच्छा किरदार निभाया है इस फिल्म का क्लाइमेक्स काफी हल्का है वेसे ये फिल्म बच्चो को जयादा आकर्षित करेगी लेकिन ये फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई 2011 में शारुख स्टारर रावन फिल्म जो की दीवाली पर रीलिज हुई थी इस फिल्म ने भी बॉलीवुड में बहुत अच्छा कलेक्शन किया था इस फिल्म की निर्माता गोरी खान . निर्देशक अनुभव सिन्हा .संगीत विशाल शेखर शारुख खान .करीना कपूर .अर्जुन रामपाल ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास में सबसे महँगी फिल्म थी
स्पेसल इफ़ेक्ट तकनीक की बात की जाये तो फिल्म का स्तर बहुत ऊँचा है जो विडियो गेम्स के दीवाने है उन्हें ये फिल्म बहुत पसंद आई इस फिल्म को रोमांचित बनाने के लिए फिल्म में रोमांस इमोशन और गाने डाले है लेकिन इस फिल्म की कहानी का आधार आम आदमी का समझना मुश्किल है अच्छाई और बुराई की कहानिया सदियों से चली आ रही है रावन फिल्म में भी यही दिखने को मिला है रावन के रूप में अर्जुन रामपाल ने बहुत अच्छा अभिनय किया था इस फिल्म में करीना कपूर के हिस्से में काम कम था लेकिन वे फिल्म में बेहद खूबसूरत नजर आई स्पीड से डोडती ट्रेन का पटरियो से सड़क पर आ जाने वाला सीन फिल्म का मुख्य एक्शन सीन है फिल्म में हेरत अंगेज एक्शन देखने को मिले है लेकिन फिर भी निराशा हात लग पाई है रावन फिल्म में निर्देशक अनुभव सिन्हा का अब तक का सबसे बहतरीन काम है
इसी के साथ ही कुछ नए सुपरहीरोज कि एंट्री होने वाली है Russia के The Gurdians करके एक सूपर हीरो फिल्म आने वाली है ! जिसमे बेहतरीन VFX देखने को मिलेंगे. इसके राइट्स ख़रीदे है moviwala कम्पनी ने इंडिया के! जल्द ही सिनेमाघरों में देखिंगी!
इसी दौर में हमारा ध्यान खीचा है 2017 में रीलिज होने जा रही सुपर हीरो फिल्म त्रिकोड ने बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर अपने पहले मोशन पोस्टर से तहलका मचा रखा है औटोमेक्स एनीमेशन एव मेक्स वेव स्टूडियो के बेनर पर बन रही इस फिल्म के निर्देशक युवा आदित्य प्रजापत का कहना है इस फिल्म के फर्स्ट लुक को यूटूब सोशल मीडिया पर लौंच किया जा चूका है
लोगो ने फर्स्ट लुक को बहुत अच्छा बताया है और ये काफी चर्चा में है ये फिल्म मानव के अतीत और भविष्य को जोडती है ये फिल्म एक आम आदमी पर आधारित है त्रिकोड एक अलग तरह की फिल्म है की केसे व् विभिन्न पारिस्थीयो से झुजते हुए समाज में व्याप्त बुरइयो और आतंक को अपनी सुपर हीरो ताकत से ख़त्म करता है फिल्म के आदित्य बताते है की फिल्म के एक्शन सीन पर रात-दिन काफी महनत की गई है फिल्म में मुख्य विलेन किरदार के लिए बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओ से बातचित की जा रही है
फिल्म में रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन पर काफी महनत की गई है फिल्म में संगीत व् गानों का भी आकर्षण है फिल्म में गाने की रिकॉर्डिंग बॉलीवुड के टॉप singer दीपाली सेठ . गीत सागर . सावेरी वर्मा . राजदीप चटर्जी और संगीत रिमिधर ने दिया है निर्देशक आदित्य प्रजापत बताते है की वे राजस्थान की पहली साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म का निर्देशन कर रहे है इससे पूर्व एनीमेशन 3D तकनीक पर काम कर चुके है उनहोने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है
त्रिकोड में दीखाई देने वाली तकनीक हॉलीवुड से प्रेरित है संभवत राजस्थान में ऐसी तकनीक का प्रयोग पहली बार किसी फिल्म में किया गया है आदित्य 6 वर्ष से वी.एच.ऍफ़ 3D तकनीक का कार्य कर रहे ये अनुभव फिल्म में देखने को मिलेगा त्रिकोड फिल्म में सुपर हीरो का भी विशेष गेटअप तेयार किया गया है जिसपे काफी महनत की गई है जल्द ही इस फिल्म के ऑडियो व् विडियो गानों को देश भर में लांच किया जायेगा त्रिकोड राजस्थान की पहली साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म बनकर साबित होगी और इसे देश भर के सभी सिनेमाघरों में रीलिज किया जाएगा