in

Union Minister Nitin Gadkari Launches PM Biopic Poster In Nagpur.

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्‍म का नया पोस्‍टर जारी, भगवा रंग में शंखनाद करते आ रहे है नज़र.

ENGLISH

Union Minister Nitin Gadkari, along with actor Vivek Oberoi, today launched a poster of ‘PM Narendra Modi’, a biopic on Prime Minister Narendra Modi.

The poster was launched in Nagpur in Maharashtra where producer of the movie, Sandip Singh, was also present, news agency ANI reported. Mr Gadkari, who represents Nagpur in Lok Sabha, is seeking re-election from the constituency.

PM Modi biopic will be released this Friday, a day after the results of the national elections are declared, the producer of the film said earlier this month. The first poster of the movie, which has been embroiled in controversy over its release, was launched in January.

The Supreme Court had last month refused to interfere after the Election Commission stopped the biopic’s release till the end of national elections.

The film’s producers had challenged the film’s ban in the Supreme Court. But, the top court had refused to lift the ban and declined to interfere with the poll body’s order.

Directed by Omung Kumar, the film also features Boman Irani, Manoj Joshi, Prashant Narayanan, Zarina Wahab, Barkha Sengupta and Darshan Kumaar, among others. Suresh Oberoi and Anand Pandit are co-producers of the film.

Modi biopic,PM Modi biopic,Modi biopic poster

HINDI

लम्बे समय से रिलीज़ के इंतज़ार के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक अब रिलीज़ के लिए तैयार है. विवेक ओबेरॉय की यह फिल्म आने वाले शुक्रवार को रिलीज़ होगी लेकिन इसके पहले फिल्म का एक नया पर जबरदस्त पोस्टर लांच किया गया है. पोस्टर में पीएम मोदी शंखनाद करते नज़र आ रहे है.

यह पोस्टर फिल्म के लीड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपनी सोशल मीडिया वॉल पर शेयर किया है. वही इस पोस्टर को शेयर करते हुए विवेक ने एक कैप्शन भी लिखा है. जिससे उनका पूरा उत्साह साफ नज़र आ रहा है. विवेक ने कैप्शन में लिखा है, ‘भारत में हर बड़े काम की शुरुआत शंख बजा कर की जाती है.

अब तक सामने आये सारे पोस्टर्स पर यह भारी नज़र आ रहा है. भगवा और लाल रंग के कॉम्बिनेशन वाले इस पोस्टर में लिखा है, ‘आ रहे है दुबारा पीएम नरेंद्र मोदी, अब कोई नहीं रोक सकता।’यह टैग लाइन चुनाव के रिजल्ट के पूर्व अनुमानों की और भी इशारा कर रही है.

इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. वही अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे है. साथ ही दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतिन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत और सलूजा मुख्य भूमिकाओं में है. सुरेश ओबेरॉय, आनंद पंडित और आचार्य मनीष भी फिल्म के निर्माताओं में है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी यह बायोपिक पहले 5 अप्रैल को रिलीज़ होना तय हुआ था, फिर यह 11 अप्रैल को रिलीज़ होने की बात सामने आयी. लेकिन अब फिल्म 24 मई को रिलीज़ हो रही है.

Image result for pm modi new poster release

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

soty 2 vs de de pyar de

Know the first day in Ajay and Tiger who wins big war between SOTY 2 and de de pyar de

laal kaptaan

Saif Ali Khan’s upcoming movie Laal kaptaan’s first look came in front This date will be released