Movie: Toilet – Ek Prem Katha
Produced by: Akshay Kumar Neeraj Pandey
Story by: Siddharth and Garima
Based on Swachh Bharat Abhiyan
Starring: Akshay Kumar, Bhumi Pednekar, Anupam Kher, Sana Khan
Toilet – Ek Prem Katha is a satirical and comic take on this serious issue. What happens when two people in love cannot be together because of the lack of a toilet in the house? In recent times, multiple newlywed brides in India have left their husband’s homes because they lacked a toilet. Six brides, reports the Times of India, returned to their parents’ homes in protest and vow not to go back until their in-laws get proper defecation facilities.
स्पेशल 26, बेबी , और हॉलिडे जेसी बेहतरीन फिल्मो में अक्षय कुमार ने अपनी अहम् भूमिका निभाई है जिसे दर्शको ने खूब पसंद भी किया है अक्षय कुमार की आगामी फिल्म की बात की जाये तो इस साल फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में नजर आयेंगे इस फिल्म की स्टार कास्ट है
अक्षय कुमार , भूमि पेड्नेकर , सना खान , अनुपम खेर , और चिराग देसाई
Watch Latest “NAAM SABANA” Movie Public Review:
फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित एक कोमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभा रहे है लेकिन इस फिल्म में अक्षय कुमार का क्या किरदार होगा ये अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन फिल्म के नाम को देखकर लगता है की अक्षय का किरदार बहुत हास्य जनक होगा अभी हाल ही में रीलिज हुई अक्षय की जॉली एल एल बी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी उप्पर का धमाकेदार कलेक्शन किया था फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में सना खान अक्षय कुमार के साथ उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है
सना खान की बात की जाये तो ये एक मोडल एक्टर है इन्होने अपना फ़िल्मी करियर तमिल फिल्मो से शुरू किया था बॉलीवुड में सना खान ने 2007 में आई फिल्म बॉम्बे टू गोवा में एक छोटा सा किरदार निभाया था उसके बाद सना खान 2008 में अजय देवगन स्टारर फिल्म हल्ला बोल फिल्म में नजर आई थी सना खान को बॉलीवुड में अच्छी सफलता तब हासिल हुई जब सलमान खान स्टारर फिल्म जय हो में सना ने अपना किरदार निभाया साल 2016 के अंत में रीलिज हुई फिल्म वजह तुम हो फिल्म में सना खान ने अपनी अहम् भूमिका निभाई थी

इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल पांड्या ने किया था और वही फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार ने किया था लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन नहीं किया था और बॉलीवुड में असफल रही वही एक बार फिर से सना खान ने एक बार फिर से फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा नजर आएँगी इस फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में सना खान अक्षय कुमार के साथ उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है
वही भूमि पेड्नेकर की बात की जाये तो इन्होने अपना फ़िल्मी करियर फिल्म दम लगा के हइशा जो की साल 2015 में रीलिज हुई थी इस फिल्म में भूमि पेड्नेकर ने अपना मुख्य किरदार निभाया था इसके बाद भूमि पेड्नेकर साल 2016 में रीलिज हुई फिल्म मनमरजिया नजर आई थी भूमि पेड्नेकर की टॉयलेट एक प्रेम कथा तीसरी फिल्म है और इस फिल्म में भूमि पेड्नेकर ने मुख्य किरदार निभाया है
Watch Latest “NAAM SABANA” Movie Public Review:
और हिंदी फिल्मो के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर ने भी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में मुख्य किरदार निभाया है एम एस धोनी दी अनटोल्ड स्टोरी की सक्सेस के बाद अनुपम खेर को इस फिल्म में देखने का मोका मिलेगा अनुपम खेर की बात की जाये तो ये अपना किरदार निभाने में कभी पीछे नहीं हटते चाहे किरदार कोमेडी हो या फिर नेगेटिव ये अपने आप को किसी भी किरदार ने ढाल देते है
इस फ़िल्म के डायरेक्टर की बात की जाये तो फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का डायरेक्शन श्री नारायण सिंह ने किया है इस से पहले नारायण सिंह ने साल 2012 में आई फिल्म ये जो मोहब्बत है फिल्म का डायरेक्शन किया था नारायण सिंह की टॉयलेट एक प्रेम कथा दूसरी फिल्म है ये फिल्म पहले 2 जून को रीलिज होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश अब ये फिल्म 11 अगस्त 2017 को सभी सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो भारत सरकार द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान इन दिनों पुरे देश में धूम मची है तो देखते है स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है