English
Baaghi 2 Is An Upcoming Indian Martial Arts Film Directed By Ahmed Khan Written By Sanjeev Datta And Produced By Sajid Nadianwala Under The Banners Nadiadwala Grandson Entertainment And Fox Star Studios The Film Features Tiger Shroff And Disha Patani In Lead Roles It Is A Sequel To The 2016 Film Baaghi
हिंदी
फिल्म बाघी 2 बॉलीवुड की आने वाली इंडियन मर्तिअल आर्ट ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है ये साल 2016 में आई बाघी फिल्म की सीक्वल है
टाइगर श्रॉफ , दिशा पटानी , प्रतिक बब्बर , अरमान कोहली , विजय राज , आर्यन प्रजापति
साल 2016 में आई फिल्म बाघी ने दर्शको को काफी मनोरंजित किया था इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन सब्बीर खान ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 127 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
अभी हाल ही में बॉलीवुड से एक खुलासा और हुआ है की टाइगर श्रॉफ इस फिल्म की सीक्वल में मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे फिल्म का नाम बाघी 2 है टाइगर श्रॉफ इस से पहले साल 2017 में रीलिज हुई फिल्म मुन्ना माइकल में नजर आये थे ये एक्शन डांस फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सब्बीर खान ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 47 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जेकी श्रॉफ के बेटे है टाइगर श्रॉफ ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से की थी ये इंडियन हिंदी एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सब्बीर खान ने किया था कुल 25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 72 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था टाइगर श्रॉफ ने अब तक 4 फिल्मो में अपना किर्दा निभाया है
फिल्म बाघी 2 में दिशा पटानी मुख्य किरदार मे नजर आएगी दिशा पटानी इस से पहले साल साल 2017 में आई फिल्म कुंग फु योगा में नजर आई थी ये एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन स्टैनले टोंग ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 25 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था दिशा पटानी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक तेलेगु फिल्म से की थी बॉलीवुड में दिशा पटानी ने साल 2016 में आई फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से एंट्री की थी ये इंडियन बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 216 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था दिशा पटानी ने अब तक 2 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है ये इनकी तीसरी फिल्म है
फिल्म बाघी 2 में प्रतिक बब्बर भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे प्रतिक बब्बर इस से पहले साल 2013 में आई फिल्म इस्सक में नजर आये थे ये हिंदी रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष तिवारी ने किया था प्रतिक बब्बर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म जाने तू या जाने ना से की थी ये इंडियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अब्बास त्य्रेवाला ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 83 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था प्रतिक बब्बर ने अब तक 9 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और आरक्षण , दम मारो दम जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म बाघी 2 के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अहमद खान ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस साजिद नदिअद्वाला ने किया है इस फिल्म की कहानी संजीव दत्ता ने लिखी है डायरेक्टर अहमद खान ने इस से पहले फूल एंड फाइनल और लकीर जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म बाघी 2 का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 27 अप्रैल 2018 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है