English
Film Total Dhamal is the upcoming Comedy Drama of Bollywood. This is the third installment of the dhamaal film series, Star Cast of this movie.
Ajay Devgan, Anil Kapoor, Madhuri Dixit, Ritesh Deshmukh, Arshad Warsi, Javed Jafri, Niharika Raijada, Boman Irani, Sanjay Mishra
The third installment of the Dhhamal film series is coming up with director Inder Kumar Comedy releasing the release date of the film has come to the notice of Nal Tulal Dhhamal. This time in this movie, viewers will be able to see many new faces Ajay Devgan will be seen in the lead role and along with this film, Anil Kapoor and Madhuri Dixit will also be seen playing the lead role.
Talking about Ajay Devgan, before this, in the year 2017, the film Golmaal Agen came in. It was a horror comedy film. The film was directed by Rohit Shetty and after the release of this film, the box office collection of over 300 crore Ajay Devgan had acted in 100 films so far
हिंदी
फिल्म टोटल धमाल बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी ड्रामा है ये धमाल फिल्म सीरीज का तीसरा इंस्टालमेंट है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
अजय देवगन , अनिल कपूर , माधुरी दिक्सित , रितेश देशमुख , अरशद वारसी , जावेद जाफरी , निहारिका रायजादा , बोमन ईरानी , संजय मिश्रा
धमाल फिल्म सीरीज का तीसरा इंस्टालमेंट लेकर आ रहे है डायरेक्टर इंद्र कुमार कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की रिलीज डेट सने आ गई है फिल्म का नाल टोटल धमाल रखा गया है इस फिल्म में इस बार दर्शको को कई नये चहरे देखने को मिलेगे इस फिल्म में अजय देवगन मुख्या किरदार में नजर आयेंगे और इनके साथ साथ इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दिक्सित भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे
अजय देवगन की बात की जाये तो इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आये थे ये होरर कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था ओर इस फिल्म ने रिलीज होने पर 300 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अजय देवगन ने अब तक 100 फिल्मो में अपना अभिनय किया हैं
फिल्म टोटल धमाल में अनिल कपूर भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे अनिल कपूर इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म मुबारकां में नजर आये थे ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था और इस फिल्म ने 93 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अनिल कपूर के साथ माधुरी दिक्सित भी इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएगी
पिछली धमाल सीरीज की स्टार कास्ट की बात की जाये तो टोटल धमाल में रितेश देशमुख रॉय का किरदार निभाते नजर आयेंगे अरशद वारसी आदि का किरदार निभाते नजर आयेंगे जावेद जाफरी मानव का किरदार निभाते नजर आयेंगे इस फिल्म में एक और नया चेहरा देखने को मिलेगा क्यूंकि फिल्म टोटल धमाल में बोमन ईरानी भी दिखाई देंगे बॉलीवुड के जाने माने चर्चित हास्य कलाकार संजय मिश्रा फिल्म टोटल धमाल में बाबु भाई का किरदार निभाते नजर आयेंगे
फिल्म टोटल धमाल के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस अजय देवगन , अशोक ठकेरिया , आनंद पंडित , मर्कंद अधिकारी और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने किया है डायरेक्टर इंद्र कुमार की बात की जाये तो धमाल सीरीज की पिछली दो फिल्मो का डायरेक्शन इन्होने किया है साल 2007 में आई फिल्म धमाल बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया और दर्शको को मनोरंजित किया इसके बाद इंद्र कुमार ने साल 2011 फिल्म डबल धमाल का डायरेक्शन किया इस फिल्म ने रिलीज होने पर 70 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया लेकिन ये फिल्म दर्शको के मन में ज्यादा जगह नहीं बना पाई डायरेक्टर इंद्र कुमार ने धमाल सीरीज के अलावा मस्ती सीरीज , दिल , बीटा राजा , इश्क मन आशिक जेसी कई फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म टोटल धमाल की रिलीज डेट 7 दिसम्बर 2018 बताई जा रही है अब देखना ये है की ये फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है