English
Torbaaz is an upcoming 2018 Indian bollywood film directed by Girish Malik. The film is presented by Waves Cinemas Ponty Chadha in association with Raju Chadha and produced by Raju Chadha, Rahul Mittra, Girish Malik and Puneet Singh
sanjay dutt will be seen playing the role of an army officer in the film
Actor Sanjay Dutt is spending his days in Kyrgyzstan with his family and also his upcoming film, Torbaz, who is also shooting for an action film, Sanjay Dutt in the film will be seen in the main character Sanjay Dutt The film that was released in 2017, was seen in the land. This was the action drama film. The film was directed by Omung Kumar and the film released 14 million The box office collection was at the box office collection due to not being able to do much collection, Sanjay Dutt proved to be a flop, he is one of the well known actors of the Bollywood industry. He started his film career with the movie Rocky in the year 1981, it was a romantic drama film. This film was directed by Sunil Dutt, Sanjay Dutt has played his role in over 140 films so far.
हिंदी
फिल्म तोर्बाज़ बॉलीवुड की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
संजय दत्त , नर्गिस फखरी , राहुल देव , राहुल मित्रा , हुमायूँ शम्स खान , रॉकी रैना
अभिनेता संजय दत्त इन दिनों किर्गिस्तान में अपनी फैमिली के साथ छुट्ठिया बिता रहे है और साथ ही उनकी आने वाली फिल्म तोर्बाज़ जो की एक एक्शन फिल्म की शूटिंग भी कर रहे है इस फिल्म में संजय दत्त मुख्य किरदार में नजर आयंगे संजय दत्त इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म भूमि में नजर आएये थे ये एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन ओमुंग कुमार ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 14 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेताओ में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म रॉकी से की थी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुनील दत्त ने किया था संजय दत्त ने अब तक 140 से ज्यादा फिल्मो मे अपना किरदार निभाया है
फिल्म तोर्बाज़ में नर्गिस फखरी भी मुख्य किरदार में नजर आएगी नर्गिस फखरी इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म बैंजो में नजर आई थी ये इंडियन म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया था और इस फिल्म ने रिल्ज होने पर महज 13 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई नर्गिस फखरी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से की थी ये म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन इम्तिआज़ अली ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था नर्गिस फखरी ने तक 11 फिल्मो में अपना अभिनय किया है
फिल्म तोर्बाज़ में राहुल देव भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे राहुल देव इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म मुबारकां में नजर आये थे ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 99 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था राहुल देव बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार है इन्होने अब तक 80 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इनमे से कुछ तमिल और तेलेगु फिल्म भी है इसके अलावा राहुल देव ने कई टीवी सीरियल में भी अपना अभिनय किया है
फिल्म तोर्बाज़ के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन गिरीश मल्लिक ने किय है इस फिल्म को प्रोडूस राजू चढ़ा , राहुल मित्रा , गिरीश मल्लिक और पुनीत सिंह ने किया है डायरेक्टर गिरीश मल्लिक ने ने इस से पहले साल 2013 में आई फिल्म जल का डायरेक्शन किया था ये इनकी पहली फिल्म थी गिरीश मल्लिक अब अपनी दूसरी फिल्म तोर्बाज़ का डायरेक्शन का रहे है ये फिल्म 11 मई 2018 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी