English
Film Fraud Saiani is the upcoming Bollywood comedy drama film. Arshad Warsi will be seen in the main character in this film. It will be a comedy film. Talk about the story of this film, then Arshad Warsi will be seen playing Fraud Man character who is just for Aesam Ghar The girls are trapped and the film leaves them married and leaves them to be married to a girl Arshad Warsi, but fighting them They also have a furl and they also marry only for Pesa and this is the story of this movie that takes a new turn.
Arshad Warsi is one of the well-known actors of Bollywood. Before this, in the year 2017, the film was seen in Golmaal Agen. It was a comedy horror film. The film was directed by Rohit Shetty, with a total cost of Rs. 80 crores. Upon release, box office collection of over 300 crore and superhit proved, Arshad Warsi has so far starred in 55 films.
Film Fraud Saianya Sarah Loran will be seen in the main character Sarah Lorraine has seen this before in the movie Murder 3 in 2013. It was an Indian psychological thriller film. The film was directed by Special Bhatt. The total cost was Rs. 7 crores. The film had a box office collection of up to 55 crores on its release, Sarah Lorraine has now played her role in 9 films.
Saurabh Shukla in the film Fraud Saiyan will also be seen in the main character Saurabh Shukla was recently seen in the film Raad, it was a period crime thriller film. The film was directed by Raj Kumar Gupta and the film has so far fetched over 110 crores Box office collection of over
The film is directed by director Saurabh Srivastava, who has directed the film, Prodhas Prakash Jha, Nisha Jha and Kanishka Gangwal have done the director, Saurabh Shrivastava, the first film in the year 2008, Oh My God. It was his directorial debut that the release date of the movie Fraud Saiyyon has not been released yet, but the first look of the film is released on social media. Have missed being
हिंदी
फिल्म फ्रॉड सैय्याँ बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म में अरशद वारसी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे ये एक कॉमेडी फिल्म होगी इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो अरशद वारसी फ्रॉड आदमी किरदार निभाते नजर आयेंगे जो सिर्फ पेसे के लिए आमिर घराने की लड़कियो को फसाता है और फिल्म उनसे शादी करके छोड़ देता है कई शादिया करने के बात अरशद वारसी का एक लड़की से सामना होता है लेकिन ये लड़की भी इन्ही की तरह फ्रॉड होती है और वो भी सिर्फ पेसे की लिए शादी करती है और यही से इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है
अरशद वारसी बॉलीवुड के जाने माने एक्टरो में से एक है इस से पहले ये साल 2017 में आई फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आये थे ये कॉमेडी होरर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था कुल 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 300 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपरहिट साबित हुई अरशद वारसी ने अब तक 55 फिल्मो में अपना अभिनय किया है
फिल्म फ्रॉड सैय्याँ सारा लोरेन मुख्य किरदार में नजर आएगी सारा लोरेन इस से पहले साल 2013 में आई फिल्म मर्डर 3 में नजर आई थी ये इंडियन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशेष भट्ट ने किया था कुल 7 करोड़ से उप्पर की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 55 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सारा लोरेन ने अब क 9 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म फ्रॉड सैय्याँ में सौरभ शुक्ल भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे सौरभ शुक्ल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रेड में नजर आये थे ये पीरियड क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया था और इस फिल्म ने अब तक 110 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है
फिल्म फ्रॉड सैय्याँ के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन सौरभ श्रीवास्तव ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस प्रकाश झा , दिशा झा और कनिष्क गंगवाल ने किया है डायरेक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने इस से पहले साल 2008 में आई फिल्म ओह माय गॉड का डायरेक्शन किया था ये इनकी पहली फिल्म थी फिल्म फ्रॉड सैय्याँ की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है