ENGLISH
Powerstar Pawan Singh of Bhojpuri films is no longer an idiot. Pawan has achieved that milestone by his voice and acting, which every person wants to achieve. Pawan Singh’s name is very famous among Bhojpuri young audience. That’s why Pawan’s videos are very much liked on the Internet. Videos of his songs continue to go viral during the day. Meanwhile, a new song ‘A Sona’ from Pawan Singh’s film ‘Sher Singh’ is going viral on the Internet. For the first time in this film, Bhojpuri actress Amrapali Dubey was seen with Pawan Singh on the big screen. This video uploaded to YouTube by Zee Music Bhojpuri on 23 January has been viewed more than 38 lakh times so far.
At the same time, Pawan Singh’s film ‘Sher Singh’ has so far dominated the box office. The excitement of seeing this film in theaters has been amazing. While he is seen doing dangerous stunts in the film, his fight with the lion looks quite exciting. The dialogues spoken in his special style are also being liked. This film is very exciting for his fans who love him very much. Shashank Rai presented Bhojpuri film ‘Sher Singh’ has been produced under the banner of Pinaka Studios and Rai Motion Pictures. Sambhavna Seth is also seen in a bold avatar in this film.
The film has also been shot in Bangkok along with Mumbai, Jodhpur and Lucknow. Seeing the face-to-face of Bollywood veteran actor Singham fame Ashok Samarth and Pawan Singh on the silver screen, viewers are forced to press their fingers under the tentacles. Keeping in mind the choice of the audience, the director of the film Shashank Rai has made the very best film.
HINDI
भोजपुरी फिल्मों के पॉवरस्टार पवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पवन ने अपनी आवाज और अभिनय से उस मुकाम को हासिल किया है, जिसे हर एक व्यक्ति हासिल करना चाहता है. भोजपुरी युवा दर्शकों के बीच पवन सिंह का नाम काफी मशहूर है. इसलिए पवन के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच पवन सिंह की फिल्म ‘शेर सिंह’ का एक नया गाना ‘ऐ सोना’ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे पवन सिंह के साथ नजर आई थीं. 23 जनवरी को Zee Music Bhojpuri द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वहीं, पवन सिंह की फिल्म ‘शेर सिंह’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला है. फिल्म में एक ओर जहां वे खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं, वहीं शेर के साथ उनकी लड़ाई काफी रोमांचक दिख रही है. उनके खास अंदाज में बोले गए संवाद भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. उन्हें बेहद प्यार करने वाले उनके फैंस के लिए यह फिल्म काफी रोमांचक है. शशांक राय प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘शेर सिंह’ का निर्माण पिनाका स्टूडियोज व राय मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है. इस फिल्म में संभावना सेठ भी बोल्ड अवतार में दिखाई दे रही हैं.
फिल्म की शूटिंग मुंबई, जोधपुर और लखनऊ के साथ बैंकॉक में भी की गई है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सिंघम फेम अशोक समर्थ और पवन सिंह का खतरनाक आमना-सामना रुपहले पर्दे पर देखकर दर्शक तांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो रहे हैं. दर्शकों की पसंद को ध्यान रखकर फिल्म के निर्देशक शशांक राय बहुत ही बेहतरीन फिल्म की मेकिंग की है.