ENGLISH
Yeh Hai Aashiqui actor Ayush Mehra will be seen in the web series ‘Operation MBBS’, its story will be based on the journey of three medical students. The project also stars actress Sara Hashmi and Anshul Chauhan along with Ayush.
Ayush has worked in Dice Media’s mini-series ‘Please Find Attached’. Sara has also worked in Bollywood films like ‘Dil Dhadakne Do’ and also in many digital entertainment platforms like TVF, Filter Copy and Culture Machine. She has tried her hand. Anshul, who was seen in films like ‘Zero’ and ‘Tr Love’, made his debut with the web series.
HINDI
ये है आशिकी’ के अभिनेता आयुष मेहरा वेब सीरीज ‘ऑपरेशन एमबीबीएस’ में नजर आएंगे, इसकी कहानी मेडिकल के तीन विद्यार्थियों के सफर पर आधारित होगी। इस परियोजना में आयुष के साथ अभिनेत्री सारा हाशमी और अंशुल चौहान भी हैं।
आयुष ने कहा, “एमबीबीएस जिंदगी के खास अनुभवों में से एक है और मैं खुश हूं कि इस बारे में पढ़े बिना मुझे इसे जीने का मौका मिल रहा है। चूंकि मैं पहले भी डाइस मीडिया के साथ जुड़ चुका हूं, इसलिए अंतत: उनके साथ एक शो करने से काफी अच्छा लग रहा है।”
आयुष डाइस मीडिया के मिनी सीरीज ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ में काम कर चुके हैं।
सारा भी ‘दिल धड़कने दो’ जैसे बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इसके साथ ही टीवीएफ , फिल्टर कॉपी और कल्चर मशीन जैसे कई डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म में भी वह अपने हाथ आजमा चुकी हैं।
इधर ‘जीरो’ और ‘ट्र लव’ जैसे फिल्मों में नजर आ चुकीं अंशुल ने अपना डेब्यू वेब सीरीज के साथ किया था.