English
Draft Stree Is An Upcoming Horrar Comedy Film Firected By Amar Kaushik And Produced By Raj Didimoru And Krishna D.K And Dinesh Vijan Under The Banner Of Maddock Films. The Film Will Star Rajkumar Rao And Shraddha Kapoor
हिंदी
फिल्म स्त्री बॉलीवुड की आने वाली होरर कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
राजकुमार राव , श्रद्धा कपूर , अपर्शक्ति खुराना , पंकज त्रिपाठी , विजय राज , सुमित अरोरा , रामकृष्ण धाकड़
फिल्म स्त्री में राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आयंगे राजकुमार राव इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म शादी में जरूर आना जी में नजर आये थे ये इंडियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रत्ना सिन्हा ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर १९ करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था राजकुमार राव ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोका से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 11 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था राजकुमार राव ने अब तक 21 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और डॉली की डोली , कई पो छे जैसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म स्त्री में श्रद्धा कपूर में मुख्य किरदार में नजर आएगी श्रद्धा कपूर इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म हसीना पार्कर में नजर आई थी ये बायोग्राफिकल क्राइम फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्वा लाखिया ने किया था कुल 18 करोड़ की लागत से बानी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 9 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था यादा कलेक्शन न कर पाने के कारन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई रद्धा कपूर बॉलीवुड के जाने मने एक्ट्रेस में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म तीन पत्ती से की थी ये इंडियन थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन लेना यादव ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 28 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था श्रद्धा कपूर ने अब तक 14 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बाघी , एक विलन आशिकी 2 जैसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म स्त्री में पंकज त्रिपाठी भी मुख्या किरदार में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी इस से पहेल साल 2017 में आई फिल्म मुन्ना माइकल में नजर आये थे ये एक्शन डांस फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सब्बीर खान ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 35 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों में से एक है इन्होने अब तक 42 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म स्त्री में विजय राज भी अपना किरदार निभाते नजर आएंगे विजय राज इस से पहले हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कालाकांडी में नजर आये थे ये ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अक्षत वर्मा ने किया था कुल 25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 6 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई विजय राज बॉलीवुड के जाने माने हास्य कलाकार है इन्होने अब तक 70 फिल्मोमें अपना अभिनय किया है और रन , वेलकम , धमाल जैसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म स्त्री के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस दिनेश विजन राज निदिमोरू एंड कृष्णा डी के ने किया है अमर कौशिक ने इस से पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है अब देखना ये है की ये फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है