film bala trailer
in

The trailer of Ayushmann Khurrana’s film Bala, watched over 40 million times in 4 hours

4 घंटे में 40 लाख से ज्यादा बार देखा गया आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का ट्रेलर

English 

The trailer of Bollywood actor Ayushman Khurana’s upcoming black comedy film Bala has been released, this trailer is becoming very viral on social media as soon as the release, in this film, Bhumi Pednekar and Yami Gautam will also be seen in the lead role along with Ayushmann in 2 minutes and In the 47-minute trailer, the character of Ayushman Khurana has been introduced, in which Ayushman is seen battling the problem of baldness. In the film, Bhumi Pednekar is troubled by the problem of solvency in the same way as Ayushmann’s baldness

Talking about the story of this film, it is shown in the trailer of this film that Ayushman Khurana is seen teaching girls and women in a beauty class, in the meantime, Bhumi Pednekar sitting in the class stands up and asks that this hat you Why do you put time on your head and she tosses the hat of Ayushman. After this, the secret of no hair in Ayushman’s head opens and all the girls sitting in class start laughing loudly.

film bala trailer

How Ayushmann is trying his best to get his hair back at all costs, but the real trouble starts when Bala is seen hiding his baldness from his wife after marriage, the trailer shows tremendous dialogue and kamik scenes and the reason why Viewers are also liking this trailer a lot, before the release of Ayushmann Khurrana’s comedy film Dream Girl made a tremendous performance in theaters. And the super hit is now that Ayushmann’s film Bala is going to release soon. The film is being directed by Amar Kaushik. Pahwa and Javed Jaffrey will be seen in the lead roles, the film will hit theaters on November 7.

हिंदी 

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग ब्लैक कॉमेडी फिल्म बाला का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडणेकर और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में नजर आएगी 2 मिनट और 47 मिनट के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना के किरदार को परिचित करवाया गया है इसमें आयुष्मान गंजेपन की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं। फिल्म में भूमि पेडणेकर सावंलेपन की समस्या से वैसे ही परेशान हैं जैसे आयुष्मान गंजेपन से

इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की आयुष्‍मान खुराना एक ब्‍यूटी क्‍लास में लड़कियों और महिलाओं को पढ़ाते नजर आ रहे है इस बीच क्‍लास में बैठी भूमि पेडनेरकर खड़ी होकर सवाल करती हैं कि यह टोपी आप हर समय अपने सिर पर क्‍यों लगाए रखते हैं और वह आयुष्‍मान की टोपी उछाल देती हैं। इसके बाद आयुष्‍मान के सिर में बाल न होने का राज खुल जाता है और क्‍लास में बैठीं सभी लड़किया जोर जोर से हंसने लगती हैं

आयुष्मान कैसे हर कीमत पर अपने बाल वापस पाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन असली परेशानी तब शुरू होती है जब शादी के बाद बाला अपना गंजापन अपनी बीवी से छिपाते नजर आते हैं ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग और कामिक सीन दिखाये गए है और इसी वजह से दर्शको इस ट्रेलर को खूब पसंद भी कर रहे है इससे पहले रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल ने सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और सुपरहिट हुई अब आयुष्मान की फिल्म बाला जल्द ही रिलीज होने जा रही है इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक कर रहे है इस फिल्म को प्रोडूस दिनेश विजन कर रहे है आयुष्‍मान खुराना के साथ इस फिल्म में सौरभ शुक्‍ला, भूमि पेडनेरकर, यामी गौतम और सीमा पाहवा और जावेद जाफरी मुख्‍य किरदार में नजर आएंगे ये फिल्‍म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘Ujda Chaman’ song ‘Chand Nikla’: Sunny Singh describes the ordeals every prematurely balding guy goes through.

Nora Fatehi’s hot looks in ‘Ek To Kamee Jindagani’ will set fire in your heart too.