English
After an extremely intriguing first look and teaser poster, the makers of ‘ Andha dhun’ Starring Ayushman Khurana, Radhika apte and Tabbu recently unveiled the much awaited Trailer of the film and it is sure to hook you. Raghavan, the thriller unfolds the story of a blind piano artist and showcases facades of his love story. however, life takes a sharp turn as he gets caught in the world fo tragedies. while Ayushman Khurana plays the blind in the film, Radhika plays his love interest. the story takes a turning point with an introduction of Tabbu’s character who is playing main centre role in the film.The actress will be seen in a grey character once again after “Drishyam’.While it will be ayushman’s first association with the ace filmmaker, it will be her second for Radhika after ‘Badlapur’.The film holds your attention and leaves you confused with murders and mysteries unfolding.
Release Date: 5 October 2018
Director: Sriram Raghavan
Starring: Ayushman Khurana, Radhika Apte, Tabbu
Music Director: Ami Trivedi
Screenplay: Sriram Raghavan
Language: Hindi
हिंदी
आयुष्मान खुराना स्टारर ‘अंधाधुन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस थ्रिलर मूवी में आयुष्मान के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे भी हैं। तीनों ही कलाकार अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, और फिल्म के शानदार ट्रेलर से ही फिल्म में तीनों कलाकारों के जबरदस्त अभिनय का पता लगाया जा सकता है। बता दें कि यह फिल्म ‘बदलापुर’ जैसी हिट फिल्म का डायरेक्शन कर चुके श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी है। बता दें कि शनिवार को निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था, जिसे अब तक 25 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो एक पियानो आर्टिस्ट है। इसके साथ ही फिल्म में उनके प्रेम प्रसंग को भी दिखाया गया है। फिल्म में तब्बू भी मुख्य भूमिका में है। जिसकी एंट्री के साथ ही कहानी में एक ट्विस्ट आ जाता है। वह एक ग्रे शेड किरदार में हैं। ट्रेलर को देखकर पता चलता है की फिल्म मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। जिसे देखकर दर्शक कन्फ्यूज हो जाएंगे। वायकॉम 18 मोश्न पिक्चर्स ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। और यह फिल्म 5 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
https://youtu.be/Xp0CR88c3mA