English
Director J. P. Dutta’s forthcoming patriotism film Paltan’s Teaser has recently been released on social media. The story of the film Paltan is based on the struggle between India and China. In this film teaser, Indian Army jawans marches in the snowy hills In the meanwhile, a soldier seems ready to go to war, the film platoon is based on the war between India and China. Indian soldiers escaped the Chinese soldiers in this conflict on September 11-15, 1967
Arjun Rampal, Jakey Shroff, Sonu Sood, Harshvardhan Rane, Gurmeet Chaudhary, Sonal Chauhan, Monika Gill and Rohit Roy will be seen in the main character of the film Pallon
The movie Paltan has been directed by JP Dutta, Border ‘,’ LoC Kargil is famous in Jesse Films. JP Dutta is going to return to the big screen after 12 years. Prior to this, he directed the film Umrahajan in 2006. Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai had played the main character in this movie and when the film was released, they did a great box office collection at the box office. Or was a teaser of the film platoon released on social media, the film will be released in theaters from September 7, 2018
हिंदी
डायरेक्टर जेपी दत्ता की आने वाली देशप्रेम से ओतप्रोत फिल्म पलटन का टीज़र हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है फिल्म पलटन की कहानी भारत और चीन के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है इस फिल्म के टीज़र में भारतीय सेना के जवान बर्फीली पहाड़ियों में मार्च करते दिख रहे हैं इसी बीच एक फौजी भी जंग पर जाने के लिए तैयार होता नजर आ रहा है फिल्म पलटन भारत और चीन के बीच हुई जंग पर आधारित है। 11-15 सितंबर, 1967 को हुए इस संघर्ष में भारतीय जवानों ने चीन के सैनिकों को खदेड़ दिया था
फिल्म पलटन में अर्जुन रामपाल , जेकी श्रॉफ , सोनू सूद , हर्षवर्धन राणे , गुरमीत चौधरी , सोनल चौहान , मोनिका गिल और रोहित रॉय जेसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आयेंगे
फिल्म पलटन का डायरेक्शन जेपी दत्ता ने किया है बॉर्डर’, ‘एलओसी कार्गिल जेसी फिल्मो से बॉलीवुड में चर्चित है इस फिल्म से जेपी दत्ता 12 साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे है इस से पहले इन्होने साल 2006 में आई फिल्म उमरावजान का डायरेक्शन किया था इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने मुख्य किरदार निभाया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था फिल्म पलटन का एक टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है ये फिल्म 7 सितम्बर 2018 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी
Official Facebook Page:
https://www.facebook.com/tricodethefilm/
Official Website: