हिंदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का गान सौगंध मुझे इस मिट्टी की को सोशल मीडिया पर रिलज किया जा चूका है और अब तक इस गाने को 2.6 मिलियन के व्यूस मिल चुके है इस गाने को नरेंद्र मोदी जी के जीवन में आई कई परेशानियों को दिखाया गया है इस गाने के जरिये नरेंद्र मोदी जी के देश के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा को दिखाया गया है इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने माने स्टार विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी जी का मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है जिसे फैंस ने काफ पसंद किया हैपसंद किया है
सौगंध मुझे इस मिट्टी इस गाने की बात की जाये तो इस गाने को सुखविंदर सिघ और शशि सुमन ने अपनी आवाज दी है गाने के बोल प्रसून जोशी ने लिखे है और म्यूजिक शशि और ख़ुशी ने दिया है फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी विवेक ओबेरॉय के अलावा अन्य किरदारों की बात की जाये तो इस फिल्म में बोमन ईरानी रतन टाटा के किरदार में नजर आएंगे मनोज जोशी अमित शाह के किरदार में नजर आएंगे और किशोरी शहाणे इंद्रा गाँधी के किरदार में इनके अलावा दर्शन कुमार , प्रशांत नारयण , ज़रीना वहाब , बरखा बीस्ट सेनगुप्ता और यतिन कार्येकर का भी किरदार देखने को मिलेगा
https://www.youtube.com/watch?v=mJ0U7uwCq9U
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन ओमुंग कुमार ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस सुरेश ओबेरॉय , संदीप ऐस सिंह , आनंद पंडित और अर्चना मनीष ने किया है डायरेक्टर ओमुंग कुमार ने इस से पहले साला 2017 में आई फिल्म भूमि का डायरेक्शन किया था ये एक्शन ड्रामा फिल्म थी इसके अलावा ओमुंग कुमार ने सरबजीत और मेरी कॉम जैसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के ट्रेलर और गाने को सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है ये फिल्म 5 अप्रैल 2019 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी