ENGLISH
Bollywood actor Vineet Singh is in discussion about Netflix’s web series Border of Blood. Shah Rukh Khan is producing this web series. In this, he will be seen sharing the screen with Emraan Hashmi. Its trailer has been released. It will stream on 27 September. At the same time, now the first poster of Vineet’s new film Aadhaar has been released. A new avatar of Vineet is seen in the poster. In the poster, Vineet is seen as a normal person of the village.
In the poster, Vineet is seen wearing a jacket over a sweater. He is wearing simple pants. Apart from this, he is seen holding a black bag on his shoulder. In the poster, Aadhar card is stacked behind Vineet and he looks very upset.
Drishyam Films has released its poster on Instagram account. Its caption reads, “Meet the first person from your village, Fursusa, who can ruin your life to enroll for a card.”
The director of the film is Suman Ghosh. This is the story of a person whom whatever the media tells trusts him. He tries to get the Aadhaar card made but gets caught in a corrupt system. The black truth of the system will be revealed in the film.
In the story of the web series Bard of Blood, in its story, after the four spies of India were caught in Pakistan, X Spy Kabir Anand aka Adonis is sent on a secret mission with two more people. Along with this, a lot of action was also seen in the trailer. It will stream on Netflix on September 27. In this, Vineet Singh has taken training from X Commandos for his role.
HINDI
बॉलीवुड एक्टर विनीत सिंह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉर्ड ऑफ ब्लड को लेकर चर्चा में हैं. इस वेब सीरीज को शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें वह इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है. यह 27 सितंबर को स्ट्रीम होगी. वहीं, अब विनीत की नई फिल्म आधार का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्टर में विनीत का नया अवतार नजर आ रहा है. पोस्टर में विनीत गांव के एक सामान्य व्यक्ति के रूप में दिख रहे हैं.
पोस्टर में विनीत स्वेटर के ऊपर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिंपल पैंट पहन रखा है. इसके अलावा वह काले रंग का एक बैग अपने कंधे पर रखे दिख रहे हैं. पोस्टर में विनीत के पीछे आधार कार्ड के ढेर लगे हैं और वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
दृश्यम फिल्म्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका पोस्टर को जारी किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ”अपने गांव के पहले व्यक्ति फरसुसा से मिलिए जो एक कार्ड के लिए नामांकन के लिए अपनी लाइफ को बर्बाद कर सकता है.”
फिल्म की निर्देशक सुमन घोष हैं. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे मीडिया जो भी बताती है वह उस पर भरोसा कर लेता है. वह आधार कार्ड बनवाने के कोशिश करता है लेकिन भ्रष्ट सिस्टम में फंस जाता है. फिल्म में सिस्टम की काली सच्चाई का खुलासा किया जाएगा.
वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड की बात करें तो इसकी कहानी में भारत के चार स्पाई पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद एक्स स्पाई कबीर आनंद उर्फ एडोनिस को दो और लोगों के साथ एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है. इसके साथ ही ट्रेलर में ढेर सारा एक्शन भी देखने को मिला. यह नेटफ्लिक्स पर 27 सितंबर को स्ट्रीम होगी. इसमें अपने किरदार के लिए विनीत सिंह ने एक्स कमांडोज से ट्रेनिंग ली है.