ENGLISH
The very beautiful and stunning Tejasswi Prakash will now be making a big step forward in terms of her career graph. After her successful spree in the Indian television industry, the actress is all set to venture into Marathi films. And the best part is that it will be helmed by Bollywood’s most bankable filmmaker Rohit Shetty himself. Yes, you heard it right! Tejasswi, who has appeared in numerous hit shows like Swaragini, Karn Sangini, is all set for her Marathi film debut.
Here’s what she writes, “Proud and lucky to have @rohitshetty sir as my mentor and it only got better when I got to be the leading lady of Rohit Shetty’s first Marathi venture ….. SCHOOL COLLEGE ANI LIFE produced by Rohit Shetty… directed by Vihan Suryavanshi…coming this summer.” The actress has also shared a picture in which she can be seen with Karan Kishore Parab who will also be making his debut with this movie.
On the work front, Tejasswi is currently one of the participants of the reality show Khatron Ke Khiladi 10 which has been hosted by Rohit Shetty. Talking about the movie School College Ani Life, it has been making a lot of headlines for some time and has gone on floors a long time back. People were also excited to know about the leading lady of the movie and now with Tejasswi’s revelation, everything has become crystal clear which will surely excite her fans too.
HINDI
स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में सभी को अपनी चुलबुली अदाओं से हंसाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक्ट्रेस को रोहित शेट्टी की फिल्म में काम करने का बड़ा मौका मिला है.
इस गुडन्यूज को तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टा पर शेयर किया है. तेजस्वी ने लिखा- प्राउड और लकी हूं कि रोहित शेट्टी सर मेरे मेंटर बने. ये और भी बेहतर तब हुआ जब मुझे रोहित शेट्टी की पहली मराठी फिल्म में लीड एक्ट्रेस बनने का मौका मिला. स्कूल कॉलेज अनी लाइफ, इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है. विहान सूर्यवंशी ने मूवी को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होगी.
इस पोस्ट के साथ तेजस्वी प्रकाश ने मूवी से जुड़े एक सीन की तस्वीर भी शेयर की है. पोस्टर में तेजस्वी अपने को-स्टार का हाथ पकड़े दिख रही हैं. तेजस्वी ने जैसे ही बताया कि वे रोहित शेट्टी की फिल्म में काम कर रही हैं, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
तेजस्वी प्रकाश टीवी की बड़ी स्टार हैं. वे संस्कार, स्वरागिनी, पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया, सिलसिला बदलते रिश्तों, कर्ण संगिनी जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल 2612 से की थी. इन दिनों तेजस्वी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में स्टंट परफॉर्म कर दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं. तेजस्वी का यह पहला फिल्मी प्रोजेक्ट है. देखना होगा उनका फिल्मी करियर कितना सफल होता है.