in

Tejas first look: Kangana Ranaut plays an Indian Air Force pilot in her upcoming film, a military drama.

‘तेजस’ से कंगना रनोट का फर्स्ट लुक आउट, एयरफोर्स पायलट के रूप में दिखीं एक्ट्रेस.

ENGLISH

The first look of Kangana Ranaut from RSVP’s next military film, Tejas, has been released. The actress is all set to essay the role of a pilot in the Indian Air Force in Sarvesh Mewara’s directorial. The still sees Kangana as a force of nature in an air force uniform, walking ahead of an IAF jet. She looks extremely daunting in the first look with her hair tied in a bun.

The Indian Air Force was the first of the country’s defence forces to induct women into combat roles in 2016. The film takes inspiration from this landmark event.

According to the makers, the story of Tejas reinforces the argument that when it comes to serving the nation, both men and women are equally capable of doing so with utmost fervour – all they need is the right opportunity and a determined spirit.

Kangana was last seen in Ashwiny Iyer Tiwary’s Panga alongside Richa Chadha, Neena Gupta, Jassie Gill, and Pankaj Tripathi. The drama was about a retired Kabbadi player, essayed by Ranaut, who is hoping to make a comeback in the game. The actress is also gearing for Thalaivi, a biopic on yesteryear actress and former Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa.

Meanwhile, Tejas is set to go on floors this summer and is slated to release in April 2021.

Image result for kangna ranaut first look out from the movie tejas

HINDI

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पंगा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं अब कंगना अपनी एक और नई फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कंगना जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में कंगना पहली बार एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आने वाली हैं। कंगना की ‘तेजस’ का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं। वहीं रॉनी स्क्रूवाला इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग की बात करें तो ये जुलाई से शुरू हो जाएगी।

कंगन रनोट हमेशा से ही अपनी ​अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वहीं अब वह एक बार फिर वह अपनी आने वाली ‘तेजस’ में अलग किरदार में दिखाई देगीं। इस फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। जिसमें वह एक एयरफोर्स पायलट की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह हाथों में हेलमेट लिए बड़े ही आत्मविश्वास और जोश से भरी हुई दिख रही हैं। फोटो में उनके पीछे एक जेट फाइटर दिख रहा है।

‘तेजस’ के फर्स्ट लुक की तस्वीर को कंगना रनौत की टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यूनिफॉर्म में सभी बहादुर दिल और मजबूत महिलाओं के लिए जो हमारे देश के लिए दिन रात न्यौछावर कर देती हैं…।’ हालांकि यह फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारें में अभी कोई जानकारी नहीं सामने नहीं आई। हालांकि फिल्म को लेकर कंगना बहुत एक्साइटेड हैं।

Image result for kangna ranaut first look out from the movie tejas

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Love Aaj Kal movie review: Sara Ali Khan-Kartik Aaryan film is an incoherent mess.

Mr. India 2: Ranveer Singh & Shah Rukh Khan To Come Together.