English
Kingsman The Golden Circle Is An Upcoming 3D Action SPY Comedy Film Co-Written, Co-Produced And Directed By Matthew Vaughn It Is A Sequel To The 2014 Film Kingsman The Secret Service Which Is Based On The Comic Book Of The Same Name Created By David Gibbons And Mark Millar Like The First Film, The Screenplay Was Written By Vaughn And Jane Gioldman The Film Stars Colin Firth Julianne Moore Taron Egerton Mark Strong Halle Berry Elton John Channing Tatum And Jeff Bridges And Is Scheduled To Be Released In The UK On 20 September 2017 In 3D And On 22 September In 2D In The US.
हिंदी
फिल्म किंग्समेन द गोल्डन सर्किल हॉलीवुड की आने वाली 3D एक्शन स्पाई कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
टरोन एगेर्तोंन , कोलिन फ़र्थ , जुलिंने मूर , मार्क स्ट्रोंग , हल्ले बेर्री , चंनिंग ततुम , जीफ ब्रिद्गेस , पेड्रो पस्क्ले , एल्टन जॉन , सोफी कुक्सों , एडवर्ड होलोक्रेफ्त , सामंथा वोमैक , विन्नी जोंस , हन्ना अल्स्त्रोम , माइकल गम्बों , मैट लेट्स्चेर , पॉपी देलेविंगने
फिल्म किंग्समेन द गोल्डन सर्किल में टरोन एगेर्तोंन एक एजेंट का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे टरोन एगेर्तोंन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म एड्डी द ईगल में नजर आई थी ये बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेक्सटर फ्लेचर ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 4 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था टरोन एगेर्तोंन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म टेस्टामेंट ऑफ़ यूथ से की थी ये ब्रिटिश ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन जेम्स केंट ने किया था टरोन एगेर्तोंन ने अब तक 9 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म किंग्समेन द गोल्डन सर्किल में कोलिन फ़र्थ हैरी हार्ट का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे कोलिन फ़र्थ इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म ब्रिजेट जोंस स बेबी में नजर आये थे ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शेरोन मगुइरे ने किया था कुल 3 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 21 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था कोलिन फ़र्थ ने ज्यादातर टीवी सीरियल में ही काम किया है और कई हॉलीवुड फिल्मो में भी अपना किरदार निभाया है
फिल्म किंग्समेन द गोल्डन सर्किल में जुलिंने मूर भी मुख्य किरदार में नजर आएगी जुलिंने मूर इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म द हंगर गेम मॉकिंगजय पार्ट 2 में नजर आई थी ये साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन फ्रांसिस लाव्रांस ने किया था कुल 16 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 65 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जुलिंने मूर ने अब तक 64 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म किंग्समेन द गोल्डन सर्किल में मार्क स्ट्रोंग भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे मार्क स्ट्रोंग इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म मिस स्लोअने में नजर आये थे ये पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन जॉन मैडेन ने किया था मार्क स्ट्रोंग ने अब तक 54 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म किंग्समेन द गोल्डन सर्किल में हल्ले बेर्री भी मुख्य किरदार में नजर आएँगी हल्ले बेर्री इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म केविन हार्ट व्हाट नाउ में नजर आई थी ये अमेरिकन कॉमेडी कॉन्सर्ट फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन लेस्ली स्माल ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 2 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था हल्ले बेर्री ने अब तक 34 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म किंग्समेन द गोल्डन सर्किल के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन मैथ्यू वौघं ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस मैथ्यू वौघं , डेविड रेइड और आदम बोह्लिंग ने किया है डायरेक्टर मैथ्यू वौघं की बात की जाये तो इन्होने इस से पहले एक्स मेन फर्स्ट क्लास , फैंटास्टिक फोर , किंग्समेन द सीक्रेट सर्विस जेसी कई फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म किंग्समेन द गोल्डन सर्किल का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 22 सितम्बर से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है