ENGLISH
Ajay Devgn came to the big screen on January 10 to tell the story of brave Maratha warrior Tanaji in Tanhaji: The Unsung Warrior. The film has been performing well at the box since its release. It continued its winning streak in the second week too.
Tanhaji, which was made on a grand budget of Rs 150 crore, has crossed the Rs 150 crore mark in its second weekend. The film collected Rs 16.36 crore on Saturday, bringing the total collection to Rs 145.33 crore. The film minted Rs 22.12 crore on Sunday, thus bagging Rs 167.45 crore till date.
The film has been on a rampage. It minted Rs 100 crore in just six days of its release. Tanhaji was released alongside Deepika Padukone’s Chhapaak and Rajinikanth’s Darbar.
The film saw Ajay and Kajol come together on the big screen after 12 long years. It also sees Saif Ali Khan playing the negative role of Rajput Mughal fort keeper, Udaybhan Singh Rathod.
The film has been lauded for its storytelling and action sequences. It is directed by Om Raut. Ajay Devgn, Bhushan Kumar and Krishan Kumar came together to produce this film.
HINDI
अजय देवगन ,काजोल, और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने 10वें दिन भी तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसकी कमाई में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है. देश में हो रहे सीएए और एनआरसी के विवाद के बावजूद तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया है.अजय देवगन की तान्हाजी ने बीते रविवार 22.12 करोड़ रुपये की कमाई की. ऐसे में अजय देवगन की फिल्म ने 10 दिनों में ही 167.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अजय देवगन की ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने बीते दिन गुजरात और महाराष्ट्र जैसे क्षेत्रों में दमदार प्रदर्शन किया है. केवल नासिक जैसे शहर में ही फिल्म ने बीते 2.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म की इस रफ्तार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तान्हाजी जल्द ही 200 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा पार कर लेगी.
अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को हालांकि समीक्षकों ने मिलजुली प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान , पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
