ENGLISH
Days after Mouni Roy exited Nawazuddin Siddiqui’s Bole Chudiyan citing unprofessional behaviour the makers have roped in Tamannaah Bhatia as the female lead. The Houseful actress shared her excitement on being part of the new project and revealed that the film’s story attracted her.
“I’m looking forward to this project. The script is good and this is the first time I will be attempting such a multi-layered character in a mainstream Bollywood film. What really caught my attention was the story, which revolves around a relevant issue,” Mouni was quoted as saying by Times now.
The actress even took to her Twitter account to share the news with her fans.
Directed by Nawazuddin’s brother Shamas Siddiqui, the film will be produced by Rajesh Bhatia and Kiran Bhatia. Nawazuddin opened up about Tamannaah’s entry to the cast of Bole Chudiyan and told the publication that he is happy that she has joined the film and he feels she is the right choice for the role. He said he believes the actress will bring some spark and dedication as the female lead.
Nawazuddin was last seen in Ritesh Batra’s Photograph with Sanya Malhotra. Mouni had featured in Romeo Akbar Walter and will next be seen in Made In China and Bhramastra.
HINDI
हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म ‘बोले चुडिया’ से मौनी रॉय को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिसमें वह नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी के ऑपोज़िट नजर आनेवाली थीं। बताया गया कि खराब अभिनय की वजह से उनकी इस फिल्म से छुट्टी कर दी गई। मौनी के एग्ज़िट की खबर के बाद से मेकर्स इसके लिए लीड स्टार की तलाश में थे और अब उनकी यह तलाश पूरी हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में लीड रोल के लिए जिस ऐक्ट्रेस को चुना गया है वह कोई और नहीं बल्कि ‘बाहुबली’ ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हैं। ‘बोले चूड़ियां’ से निर्देशक में डेब्यू करने जा रहे हैं नवाजुद्दीन के भाई शम्स सिद्दीकी और इसका निर्माण वुडपेकर मूवीस के बैनर तले राजेश भाटिया और किरण भाटिया कर रहे हैं। निर्देशक ने फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस के चुने जाने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने लिखा है, ‘परफेक्ट हिरोइन के लिए मेरी तलाश अब खत्म हुई। बेहद गॉरजस और टैलंटेड तमन्ना का बोले चूड़ियां परिवार में स्वागत है।
तमन्ना ने भी इस फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘मैं बोले चूड़ियां फैमिली का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। इस सफर के लिए अब और इंतज़ार मुश्किल है।’
