English
Chanda Mama Door Ke Is An Upcoming Indian Hindi Science Fiction Space Film It Is Directed By Sanjay Puran Singh Chauhan And Produced By Viki Rajani It Stars Sushant Singh Rajput And R Madhavan Sushant Plays Astronaut While R Madhavan Will Play The Role Of A Test Pilot In The Film Chanda Mama Door Ke After Sudhant Singh Rajpur R Madhavan Heads To NASA The Film Traces The Journey Of India s Space Programme And Culminates With India s First Astronaut Landing On The Moon In 2017–18
The Film Is Scheduled To Be Released On 26 January 2018
हिंदी
फिल्म चंदा मामा दूर के बॉलीवुड की आने वाली हिंदी साइंस फिक्शन स्पेस फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सुशांत सिंह राजपूत , आर माधवन , भूमि पेड्नेकर
फिल्म चंदा मामा दूर के में सुशांत सिंह राजपूत एस्ट्रोनौट के मुख्य किरदार में नजर आयेंगे सुशांत सिंह राजपूत इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म राबता में नजर आये थे ये इंडियन रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन दिनेश विजन ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 25 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के चर्चित कलाकार है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म कई पो छे से की थी ये हिंदी बडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 72 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सुशांत सिंह राजपूत ने अब तक 6 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और शुद्ध देसी रोमांस , एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है जिनमे से पवित्र रिश्ता ज्यादा चर्चित हुआ
फिल्म चंदा मामा दूर के में आर माधवन मुख्य किरदार में नजर आयेंगे आर माधवन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म साला खडूस में नजर आये थे ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुधा कोंगरा ने किया था आर माधवन बॉलीवुड के जाने माने चर्चित कलाकारों में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म इस रात की सुबह नहीं में नजर आये थे ये हिंदी थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुधीर मिश्रा ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 4 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था आर माधवन ने अब तक 21 हिंदी बॉलीवुड फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और तनु वेड्स मनु , 3 इडियट्स , गुरु , रंग दे बसंती , रहना है तेरे दिल में जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा आर माधवन ने कई तमिल फिल्मो में भी काम किया है
फिल्म चंदा मामा दूर के में भूमि पेड्नेकर भी मुख्य किरदार में नजर आएगी भूमि पेड्नेकर इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में नजर आई थी ये हिंदी लव स्टोरी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन श्री नारयण सिंह ने किया था कुल 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 200 करोड़ से ऊपर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर डुपर हिट साबित हुई भूमि पेड्नेकर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म दम लगा के हईशा से की थी ये हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शरत कटारिया ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 30 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था भूमि पेड्नेकर ने अब तक 3 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है जिनमे से एक शुभ मंगल सावधान भी है
फिल्म चंदा मामा दूर के के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन संजय पूरण सिंह चौहान ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस विकी रजनी ने किया है और इस फिल्म की कहानी संजय पूरण सिंह चौहान ने लिखी है डायरेक्टर संजय पूरण सिंह चौहान ने ने इस से पहले साल 2010 में आई फिल्म लाहौर का डायरेक्शन किया था ये हिंदी स्पोर्ट्स फिल्म थी और ये इनकी पहली फिल्म थी फिल्म चंदा मामा दूर के की रीलिज डेट 26 जनवरी 2018 बताई जा रही है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है