English
Drive Is An Upcoming Indian Action Comedy Hindi Film. It Is Directed By Tarun Mansukhani And Produced By Karan Johar It Stars Sushant Singh Rajput Jacqueline Fernandez Vikramjeet Virk And Sapna Pabbi
हिंदी
फिल्म ड्राइव बॉलीवुड की आने वाली हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सुशांत सिंह राजपूत , जैकलिन फर्नांडेज़ , विक्रमजीत विर्क , सपना पब्बी , बोमन ईरानी , सनी पंवार
फिल्म ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे सुशांत सिंह राजपूत इस से पहले साल 2017 में रीलिज हुई फिल्म राबता में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन दिनेश विजन ने किया था कुल 32 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 25 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म कई पो छे से की थी ये बडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 72 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सुशांत सिंह राजपूत ने अब तक 6 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और शुद्ध देसी रोमांस , एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जेसी फिल्मो से चर्चित है सुशांत सिंह राजपूत ने इस के अलावा कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म ड्राइव में जैकलिन फर्नांडेज़ भी मुख्य किरदार में नजर आएगी जैकलिन फर्नांडेज़ इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म ऐ जेंटलमेन में नजर आई है ये एक्शन कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म का डायरेक्शन राज एंड डीके ने किया है कुल 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक 32 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है जैकलिन फर्नांडेज़ ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म अलादीन से की थी ये हिंदी फंतासी एडवेंचर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुजोय घोष ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 13 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जैकलिन फर्नांडेज़ ने अब तक 17 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और किक , रॉय , हाउसफुल 2 रेस 2 , डिशूम जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म ड्राइव में बोमन ईरानी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे बोमन ईरानी इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म द लीजेंड ऑफ़ माइकल मिश्रा में नजर आये थे ये हिंदी कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष झा ने किया था बोमन ईरानी बॉलीवुड के जाने माने चर्चित कलाकारों में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म एवरीबॉडी सेस आई एम फाइन से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल बोस ने किया था बोमन ईरानी ने अब तक 75 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और जॉली एल एल बी , 3 इडियट्स जेसी कई फिल्मो से चर्चित है
फिल्म ड्राइव में विक्रमजीत विर्क , सपना पब्बी , सनी पंवार स्पोर्टिंग किरदार के तौर पर नजर आयेंगे
फिल्म ड्राइव के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस करण जोहर , हीरू यश जोहर और अपूर्व मेहता ने किया है और इस फिल्म की कहानी मस्त अली ने लिखी है डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने इस से पहले दोस्ताना फिल्म का डायरेक्शन किया है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सूत्रों के मुताबिक पता चला है की फिल्म ड्राइव की रीलिज डेट 2 मार्च 2018 बताई जा रही है अब देखना ये है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है