English
Bollywood actor Sushant Singh Rajput’s film Drive, which has been stuck for a long time, is going to be released soon, the news about this film is coming that this film will not be released in theaters but on Netflix. You have given information by tweeting on the media account and it is written that shift high gear with the drive is coming soon on your Netflix screens and tell me that this is Lm Dharma Productions is the banner remains under
Drive is an action thriller film. In this film, Sushant Singh Rajput and Jacqueline Fernandes will be seen in leading roles. Jacqueline also shared a post on her social media account and wrote, Take Out Your Sunny Sunglasses. We are coming to heat. HashtagDrive is coming soon on Netflix India. The Game of Thrones revolves around the game of car racing. Karan Johar says that our vision is to drive a movie which is an action thriller. Take it to the next rung. International Productions Quality, Thriller Action Scenes and Amazing Cast Drive is the Best Storytelling Film in Bollywood
The film is being directed by Tarun Mansukhani, the film is being produced by Karan Johar and his team, apart from Sushant Singh Rajput and Jacqueline Fernandes, Boman Irani will be seen in Pankaj Tripathi Vibha Chibar Sapna Pabbi and Vikramjit. The film was released in theaters in September 2018, but now the film’s makers have not released any disclosures about the release date.
हिंदी
लम्बे समय से अटकी हुई बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव अब जल्द ही रिलीज होने जा रही है इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है की ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी इस बारे में फिल्ममेकर करन जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर जानकारी दी है और लिखा है ड्राइव के साथ हाई गियर शिफ्ट कीजिए आपके नेटफ्लिक्स स्क्रींस पर जल्द आ रही है बता दे की ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है
ड्राइव एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडीस मुख्य किरदार में नजर आएंगे जैकलीन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट को शेयर कर लिखा है पने सनीज धूप के चश्में को बाहर निकालिए। हम गर्माहट लाने आ रहे हैं हैशटैगड्राइव नेटफ्लिक्स इंडिया पर जल्द ही आ रही है फिल्म की कहानी कार रेसिंग के खेल पे इर्द गिर्द घूमती है करण जोहर का कहना है की ड्राइव के बारे में हमारा विजन ये था कि एक ऐसी फिल्म बनाई जाए जो एक्शन थ्रिलर को अगले पायदान पर लेकर जाए. इंटरनेशनल प्रोडक्शऩ क्वालिटी, रोमांचक एक्शन सीन्स और कमाल की कास्ट के ड्राइव बॉलीवुड की बेस्ट स्टोरीटेलिंग फिल्म है
फिल्म ड्राइव का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी कर रहे है इस फिल्म को प्रोडूस करण जोहर और उनकी टीम कर रही है सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडीस के अलावा इस फिल्म में बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी, विभा छिबर, सपना पब्बी और विक्रमजीत मुख्य किरदार में नजर आएंगे बता दे की ये फिल्म पहले साल 2018 सितम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जानी थी लेकिन अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी लेकिन अभी तक फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है