fryday
in

Superstar Govinda And Varun Sharma Next Upcoming Film FryDay First Look Out

फुकरे फिल्म का चुचा अब करने जा रहा है इस सुपरस्टार के साथ फिल्म फर्स्ट लुक हुआ लीक

English

FryDay Is An Upcoming Indian Comedy Film Directed By Abhishek Dogra, Starring Govinda And Varun Sharma

This Film Set To Be Release On 11 May 2018

हिंदी

फिल्म फ्राइडे बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है

गोविंदा , वरुण शर्मा , संजय मिश्रा

बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार गोविंदा एक बार फिर से वापसी करने जा रहे है लम्बे समय के बाद गोविंदा फिल्म फ्राइडे में मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे गोविंदा इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म आ गया हीरो में नजर आये थे ये एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन दीपांकर सेनापति ने किया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई गोविंदा की बात की जाये तो ये अपने ज़माने के जाने माने सुपरस्टार है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म लव 86 से की थी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन इस्माईल श्रॉफ ने किया था गोविंदा ने अब तक 135 से भी ज्यादा फिल्मो में अभिनय किया है और अंखियो से गोली मारे , राजा बाबु , जोड़ी न 1 , जोरू का ग़ुलाम , बड़े मिया छोटे मिया , आंटी न 1 , कुली न 1 , हम जेसी फिल्मो से चर्चित है

fryday

फिल्म फ्राइडे में वरुण शर्मा भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे वरुण शर्मा इस से पहले हाल ही में कुछ दिनों पहले आई फिल्म फुकरे रिटर्न्स में नजर आये थे ये हिंदी कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन म्रिघ्दीप सिंह लाम्बा ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था वरुण शर्मा की बात की जाये तो ये एक हास्य कलाकार है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म फुकरे से की थी ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रिघ्दीप सिंह लाम्बा ने किया था कुल 18 करोड की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 36 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था वरुण शर्मा ने अब तक 10 फिल्मो में अपना अभिनय किया है इनमे से एक पंजाबी फिल्म भी है

fryday

 

फिल्म फ्राइडे में संजय मिश्रा भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे संजय मिश्रा एक हास्य कलाकार है संजय मिश्रा इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आये थे ये कॉमेडी होरर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था कुल 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 300 ककरोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर डुपर हिट साबित हुई संजय मिश्रा बॉलीवुड के जाने माने हास्य कलाकारों में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1995 में आई फिल्म ओ डार्लिंग ये है इंडिया से की थी ये इंडियन म्यूजिकल पैरोडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन केतन मेहता ने किया था संजय मिश्रा ने अब तक 130 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना अभिनय किया है इसके अलावा संजय मिश्रा ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है

fryday

फिल्म फ्राइडे के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक डोंगरा ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस साजिद कुरैशी , महिपाल करण राठौर ने किया है डायरेक्टर अभिषेक डोंगरा ने इस से पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है पिछले साल गोविंदा की फिल्म आगया हीरो के फ्लॉप जाने से गोविंदा को काफी निराशा हासिल हुई फिल्म फ्राइडे का पहला लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है इस फिल्म की रिलीज डेट 11 मई 2018 बताई जा रही है अब देखना ये है की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने पर कितने झंडे गाड पाती है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SOORMA

Diljit Dosanjh And Team Bring New Upcoming Blockbuster Film Soorma

These will be Shraddha Kapoor’s first horror film with Rajkumar Rao