ENGLISH
Makers of Super 30 have release the first song from the film. The song shows Hrithik Roshan romance Mrunal Thakur. Udit Narayan and Shreya Ghoshal have lent their voices for the song that has been penned down by Amitabh Bhattaacharya.
The video shows Mrunal and Hrithik as young lovers stealing moments of romances as they go about attending a dance class and a maths class, respectively. Amitabh’s lyrics hit the right chord with the perfect usage of names of subjects–geography, mathematics and the likes– to talk about love.
Sharing the song, Hrithik tweeted, “Kar ke gustaakhiyaan, Maange na maafiyaan, Teri chaahat ne badla mere dil ka Jugraafiya.
Super 30 traces the story of mathematician Anand Kumar who teaches 30 underprivileged students every year and helps them crack IIT JEE. Earlier, Discovery Channel made an hour-long documentary on Ananad and his initiative. Yoichi Itoh chief economist of STB Research Institute, Japan, also made a film on Super 30 for Japan’s NHK channel and called Anand’s initiative the “secret weapon of India”.
Directed by Vikas Bahl, Super 30 will hit theatres on July 12. Produced by Reliance Entertainment and Phantom Films, Super 30 also Amit Sadh and Nandish Sandhu.
HINDI
फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का नया गाना रिलीज़ हुआ है. इस गाने के बोल आपके दिल का ‘जुग़राफ़िया’ बदल सकता है. दरअसल इस गाने के बोल को भूगोल के अंग्रेजी शब्द जियोग्राफी से लेकर नए अंदाज में बनाकर जुग़राफ़िया कर दिया है.
इस गाने में ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर की क्यूट लव स्टोरी को दर्शाया गया है. इसमें ऋतिक रोशन की फ़िल्मी गरीबी और मृणाल ठाकुर की अमीरी को भी दर्शाया गया है. गौरवतलब है कि यह फिल्म इस वर्ष की बहु प्रतीक्षित फिल्मो में से एक है. इस फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शको में उत्साह है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने बिहार के प्रतिभाशाली गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई है.
इस फिल्म में मृणाल ठाकुर की भी अहम भूमिका है. मृणाल लोकप्रिय धारावाहिक कुमकुम भाग्य से चर्चा में आयी थी. जिसमे उन्होंने बुलबुल की भूमिका निभाई थी. इस गाने में ऋतिक मृणाल को डांस करते हुए देखते है. इसके बाद दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया है. इस गाने में ऋतिक को मृणाल के पिता से भी मिलते हुए दिखाया गया है.
इस गाने को उदित नारायण और श्रेया घोषाल ने गाय है. यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इस फिल्म की शूटिंग के बाद विकास बहल का नाम मी टू अभियान मी आ गया था. जिसके बाद इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अनुराग कश्यप ने संभाला था. अब विकास भल को इस मामले में एक कमेटी ने क्लीन चिट दे दी है.