ENGLISH
The success of Golmaal Again (2017) and Stree (2018) has made Bollywood wake up to the genre of horror comedy. mid-day has now learnt that Sunny Leone is ready to try her hand at the genre with her next, Coca Cola. After a string of special appearances and dance numbers, this will mark Leone’s first feature film in Bollywood since Tera Intezar(2017).
Sunny Leone signs a horror comedy Coca Cola. Here’s a good news for all the Sunny Leone fans.The film’s producer Mahendra Dhariwal has confirmed. “Most portions will be shot in Dehradun,Mussoorie and Haridwar in a start-to-finish schedule, ” Mahendra said, speaking about the film. The rest of the cast will soon be finalised, he further added.
Refusing to divulge details about the film’s premise, the producer who has previously backed Bhaiaji Superhit (2018) and Maa Tujhe Salaam (2002) intends to take the project on floors by June.”
HINDI
गोलमाल अगेन और स्त्री जैसी सक्सेसफुल फिल्मो ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को हॉरर कॉमेडी जोर को एक्स्प्लोर करने की हिम्मत दे दी है. अब हाल ही में एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म की जानकारी सामने आयी है.
इस फिल्म का कोका कोला है. फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।मेकर्स फिल्म का ज्यादातर हिस्सा देहरादून, मसूरी, और हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में शूट करने की योजना बना रहे है.
फिल्म को महिंद्रा धारीवाल प्रोडूस कर रहे है. फिल्म निर्माता ने बताया है, ‘हमने सनी लियॉन को इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए साइन किया है. ये सही वक्त है इस जॉनर को एक्सप्लोर करने का क्योकि दर्शक ऐसी फिल्मो को देखना पसंद कर रहे है. हमने टाइटल को भी रजिस्टर करवा लिया है ताकि भविष्य में कॉपीराइट का इशू न हो।
फिल्म के लिए अभी तक केवल सनी का चयन हुआ है और बाकि कास्ट पर फैसला लेना अभी बाकी है. सनी लियॉन ने बॉलीवुड फिल्मो में कैमियो और आइटम सांग किये है लेकिन वो बतौर लीड एक्ट्रेस इस फिल्म में जलवे बिखेरने वाली है.
