English
Karan Deol’s son Karan Deol’s debut film Pal Pal Dil Ke Paas’s Teaser has been released today on social media. This 1:06 minute teaser starts with the snowy plains of the Himalayas, between Karan’s entry of Adventure Sports There are glimpses of the brilliant love story between Karan Deol and Sahar Bamba, in this teaser, there are very spectacular visuals, both of them are also on the screen.
For the sake of information, recently, a few days ago, the director of this film Sunny Deol gave information about the release date of the teaser on social media and wrote, feeling proud and excited about bringing my son Karan, the next generation of his family. I will be together with Sahar Jod Pyaal Pill from the heart of my first love will start a new journey, 11 o’clock teaser will be released on Monday
Before this, many posters of this film have appeared and now the teaser of the film has been released. Talking about the teaser of the film Pal Pal Dil Ke Paas, the action side has not yet been released in the teaser, they like an adventure. The teaser is presented as a romantic youth but Karan’s acting skills are not known but it seems that he is friendly in front of the camera, bringing freshness to the screen Are they
This romantic drama film is being directed by Karan Deol’s father Sunny Deol himself, instead of handing Karan to someone else, Sunny has directed himself that Karan Deol is going to make his Bollywood debut with this film and with it The film’s heroine Sahar Bamba is also going to start his film journey, the film is produced by Prodh Sunny Sound and Zee Studios, the film teaser released on social media. Or has gone and this film will be released in theaters from September 20
हिंदी
सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas का टीज़र आज सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है इस 1:06 मिनट के टीज़र की शुरुआत हिमालय की बर्फीली वादियों से होती है एडवेंचर स्पोर्ट्स के दृश्यों के बीच करण की एंट्री होती है करण देओल और सहर बम्बा के बीच शानदार प्रेम कहानी की झलक दिखाई दे रही है इस टीज़र में बेहद शानदार विसुअल दिखाई दे रहे है पर्दे पर दोनों की कमेस्ट्री भी जम रही है
जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में कुछ दिनों पहले इस फिल्म के डायरेक्टर सनी देओल ने सोशल मीडिया पर टीज़र की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी थी और लिखा था अपने परिवार की अगली जेनरेशन मेरे बेटे करण को लाते हुए गर्व और उत्साह महसूस कर रहा हूं साथ में होंगी सहर जो पल पल दिल के पास से अपने पहले प्यार का नया सफर शुरू करेंगी सोमवार सुबह 11 बजे टीजर रिलीज किया जाएगा
इससे पहले भी इस फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके है और अब फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas के टीज़र की बात की जाये तो टीज़र में एक्शन साइड को अभी रिवील नहीं किया गया है उन्हें एक एडवेंचर पसंद रोमांटिक युवा के तौर पर पेश किया गया है टीज़र से करण के एक्टिंग स्किल्स का तो अंदाज़ा तो नहीं होता मगर इतना ज़रूर लगता है कि कैमरे के सामने वो फ्रेंडली हैं सहर पर्दे पर फ्रेशनेस लेकर आयी हैं
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन करण देओल के पापा सनी देओल खुद कर रहे है करण को किसी और के हाथों सौंपने के बजाय सनी ने ख़ुद डायरेक्ट किया है बता दे की करण देओल इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है और इसके साथ ही फिल्म की हीरोइन सहर बम्बा भी अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत करने जा रही है इस फिल्म को प्रोडूस सनी साउंड और ज़ी स्टूडियोज कर रहे है फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है और ये फिल्म 20 सितम्बर से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी