English
Pal Pal Dil Ke Paas Is An Upcoming 2017 Indian Bollywood Romantic Film Written And Directed By Sunny Deol
Karan Deol (Sunny Deol’s son) Will Be Making His Bollywood Debut And Will Play The Lead Role In The Film.
हिंदी
धर्मेन्द्र की फिल्म ब्लैकमेल के हिट गाने पल पल दिल के पास नाम से बनने जा रही फिल्म में बॉलीवुड के सुपर स्टार सनी देओल के बेटे करण देओल अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू करने जा रहे है सूत्रों के मुताबिक पता चल पाया है की ये एक रोमांटिक फिल्म है और इस फिल्म की शूटिंग मनाली में हुई है फिल्म पल पल दिल के पास में करण देओल मुख्य किरदार में नजर आयेंगे और इस फिल्म में उनका साथ सहर बम्बा देगी सहर बम्बा की भी ये पहली डेब्यू फिल्म है
सनी देओल अपने बेटे करण देओल को लांच करने के साथ इस फिल्म के डायरेक्शन का प्रभार भी संभाल रहे है सनी देओल इस से पहले भी फिल्म डायरेक्ट कर चुके जिसमे से साल 1999 में आई फिल्म दिल्लगी थी इस फिल्म को सनी देओल ने डायरेक्शन किया था और साल 2016 में रीलिज हुई फिल्म घायल वन्स अगेन को भी सनी देओल ने डायरेक्ट किया था कुल 60 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर के ये फिल्म सिनेमाघरों घरो के पर्दों से उतर गई ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म असफल साबित हुई सनी ने ट्विटर के जरिये पोस्ट किया है की अब मेरा बेटा बड़ा हो गया है और ये अपनी पहली फिल्म से अपना सफ़र शुरू करने जा रहा है
फिल्म पल पल दिल के पास के प्रोडूसर की बात की जाये तो करण देओल के दादाजी बॉलीवुड हिंदी फिल्मो के जाने माने सुपर स्टार धर्मेन्द्र ने किया है धर्मेन्द्र ने इस से पहले कई फिल्मो को प्रोडूस किया है जिनमे से घायल , बरसात , दिल्लगी , इंडियन , 23 मार्च 1931 शहीद , सोचा न था , चमकू , यमला पगला दीवाना 2 , घायल वन्स अगेन है सूत्रों के मुताबिक पता चल पाया है की ये फिल्म साल 2017 के अंत तक रीलिज की जा सकती है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है