English
Poster Boys Is An Upcoming Hindi Language Film Directed By Shreyas Talpade The Film Features Sunny Deol Bobby Deol And Shereys Talpede Himself In Lead Roles The Film Is An Official Remake Of The 2014 Marathi Hit Poshter Boyz Which Sherayas Had Produced And Acted In It Is Inspired By A Real Life Incident About Three Coolies Who Found Their Pictures On A Vasectomy Poster Produced By Sony Pictures Networks Productions Sunny Sounds Pvt Ltd. And Affluence Movie Pvt. Ltd., Poster Boys Is Scheduled To Be Released On 8 September 2017
हिंदी
पोस्टर बॉयज बॉलीवुड की आने वाली हिंदी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सनी देओल , बोबी देओल , श्रेयस तलपडे , सोनाली कुलकर्णी , लारा दत्ता , उर्वशी रौतेला , रणधीर राय , ताशा भाम्बर
फिल्म पोस्टर बॉयज का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो सनी देओल , बोबी देओल और श्रेयस तलपडे अपनी जिंदगी हसी ख़ुशी बिता रहे होते है की अचानक एक डॉक्टर इनका एक पोस्टर बना कर गाव में जगह जगह चिपका देता है और उस पोस्टर की खासियत ये होती है की उसमे लिखा होता है इन तीनो ने नसबंदी करवा ली है जब ये बात इन तीनो को पता चलती है तब इनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है
फिल्म पोस्टर बॉयज में सनी देओल और बोबी देओल के लम्बे समय के बाद एक साथ देखने का मौका मिलेगा ये दोनों फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे सनी देओल इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म घायल वंस अगेन में नजर आये थे ये एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म में सनी देओल ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन सनी देओल ने किया था और फिल्म को प्रोडूस विजयता फिल्म्स ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 60 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सनी देओल की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म बेताब से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल रवैल ने किया था सनी देओल को बॉलीवुड की फिल्मो में अच्छी सफलता साल 2001 में आई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा से मिली ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया था और फिल्म को प्रोडूस नितिन केनी ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई सनी देओल ने अब तक बॉलीवुड की 90 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है
बोबी देओल की बात की जाये तो फिल्म पोस्टर बॉयज में वे भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे बोबी देओल इस से पहले साल 2013 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन संगीत सिवान ने किया था और फिल्म को प्रोडूस धरमेंदर ने किया था बोबी देओल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल साल 1995 में आई फिल्म बरसात से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था और फिल्म को प्रोडूस धर्मेन्द्र ने किया था कुल 17 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था बोबी देओल ने अब तक बॉलीवुड की 40 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है
फिल्म पोस्टर बॉयज में श्रेयस तलपडे भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे श्रेयस तलपडे इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म वाह ताज में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन अजित सिन्हा ने किया था और प्रोडूस पवन शर्मा ने किया था श्रेयस तलपडे ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म आँखे से की थी श्रेयस तलपडे ने अब तक 30 से भी ज्यादा फिल्मो में मुख्य किरदार निभाया है
फिल्म पोस्टर बॉयज में सोनाली कुलकर्णी ने सनी दीओल की पत्नी का मुख्य किरदार निभाया है सोनाली कुलकर्णी इस से पहले साल 2012 में आई फिल्म सिंघम में नजर आई थी सोनाली कुलकर्णी ने हिंदी मराठी कन्नड़ और गुजरती फिल्मो में काम किया है
फिल्म पोस्टर बॉयज में लारा दत्ता भी अपना किरदार निभाती नजर आएगी लारा दत्ता इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म अजहर में नजर आई थी ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन टोनी डी सुजा ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 55 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था लारा दत्ता ने अब तक 33 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बिल्लू , पार्टनर , नो एंट्री , और काल जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म पोस्टर बॉयज के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फ़िल्म का डायरेक्शन श्रेयस तलपडे ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस सोनी पिक्चर नेटवर्क प्रोडक्शनस , सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड , अफ्फ्लौंस मूवी प्राइवेट लिमिटेड ने किया है इस फिल्म की कहानी समीर पाटिल ने लिखी है फिल्म पोस्टर बॉयज का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 8 सितम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है