English
Annabelle Creation Is A 2017 American Supernatural Horror Film Directed By David F Sandberg And Written By Gary Dauberman It Is A Preaquel To 2014’s Annabelle And The Fourth Film In The Conjuring Film Series It Tells The Story Behind The Origin Of The Possessed Annabelle Doll The Film Stars Stephanie Sigman Talitha Bateman Anthony Lapaglia And Mirando Otto It Is Scheduled To Be Released In The United States On August 11 2017
हिंदी
फिल्म एनाबेली क्रिएशन हॉलीवुड की आने वाली अमेरिकन सुपरनेचुरल होरर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
स्टेफनी सिगमं , तिलिथा बटेमन , फिलिप्पा कोउल्थार्ड , ग्रेस फुल्टन , अन्थोनी लापग्लिया
फिल्म एनाबेली क्रिएशन में स्टेफनी सिगमं मुख्य किरदार में नजर आएगी स्टेफनी सिगमं इस से पहले साल में आई फिल्म वार ओन एवरीवन में नजर आई थी ये ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी जॉन माइकल मेक दोनाघ ने किया था स्टेफनी सिगमं ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म मिस बाला से की थी ये एक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन गेरार्डो नारंजो ने किया था स्टेफनी सिगमं ने अब तक 11 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा स्टेफनी सिगमं ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म एनाबेली क्रिएशन में तिलिथा बटेमन भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी तिलिथा बटेमन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म सो बी इट में नजर आई थी ये एक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन स्टेफेन ग्य्ल्लेन्हाल ने किया था तिलिथा बटेमन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म द हिव से की थी ये साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड यारोवेस्क्य ने किया था तिलिथा बटेमन ने अब तक 8 फ़िल्मी में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा तिलिथा बटेमन ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म एनाबेली क्रिएशन में फिलिप्पा कोउल्थार्ड भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी फिलिप्पा कोउल्थार्ड इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म नाउ ऐड हनी में नजर आई थी ये कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन वायने होप ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 6 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था फिलिप्पा कोउल्थार्ड ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म अनफिनिश्ड स्काई से की थी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन पीटर डंकन ने किया था फिलिप्पा कोउल्थार्ड ने अब तक 3 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म एनाबेली क्रिएशन में अन्थोनी लापग्लिया मुख्य किरदार में नजर आयेंगे अन्थोनी लापग्लिया इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म होल्डिंग द मैन में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन नील आर्मफील्ड ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 9 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अन्थोनी लापग्लिया ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1987 में आई फिल्म कोल्ड स्टील से की थी ये एक थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डोरोथी अन्न पुजो ने किया था अन्थोनी लापग्लिया ने अब तक 50 से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा अन्थोनी लापग्लिया ने का टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म एनाबेली क्रिएशन के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड ऍफ़ संड्बेर्ग ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस पीटर सफरन और जेम्स वान ने किया है और इस फिल्म की कहानी गेरी दौबेरमन ने लिखी है डायरेक्टर डेविड ऍफ़ संड्बेर्ग की बात की जाये तो इस से पहले डेविड ऍफ़ संड्बेर्ग लाइट हाउस , सी यु सून और कोफ़ी जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म एनाबेली क्रिएशन का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 11 अगस्त 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है