English
Mom Is An Upcoming Indian Thriller Film Directed By Ravi Udyawar And Produced By Boney Kapoor Sunil Manchanda Mukesh Talreja Naresh Agarwal And Gautam Jain The Film Stars Sridevi Akshay Khanna Abhimanyu Singh Sajal Ali And Adnan Siddiqui In Lead Roles With Nawazuddin Siddiqui In A Special Appearance The Film Is Scheduled For Release On 7 July 2017
हिंदी
फिल्म मोम बॉलीवुड की आने वाली थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
श्रीदेवी , अक्षय खन्ना , नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई , सजल अली , अदनान सिद्दिकुई , अभिमन्यु सिंह
फिल्म मोम के ट्रेलर की बात की जाये तो ये फिल्म काफी सस्पेंस से भरी नजर आ रही है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो दिल्ली में श्रीदेवी एक बायोलोजी की टीचर होती है और अपनी बेटी आर्या के साथ ख़ुशी से अपनी लाइफ को जी रही होती है इनकी जिंदगी में ये भूचाल तब आता है जब आर्या के साथ कुछ लोग रेप कर देते है आर्या की मा कानून के फेसले का इंतज़ार करती है लेकिन जब उसमे देरी होती है तब आर्या की मा खुद ही उन गुन्हेगारो को सजा देने की ठानती है और वही से इस फिल्म की कहानी एक नए ट्रैक पर आती है इस फिल्म में श्रीदेवी को काफी लम्बे समय के बाद देखा जायेगा लेकिन ट्रेलर को देखकर पता चलता है की श्रीदेवी काफी पुरानी सी नजर आ रही हा इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी एक अलग ही हटके पुलिस के किरदार में नजर आयेंगे अदनान सिद्दिकुई की बात की जाये तो इस फिल्म में इन्होने एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया है इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये नहीं बताया जा सकता की इस फिल्म की कहानी कीस और विराम लेती है फिल्म में ये बताया गया है की दिल्ली यंग लडकियो के लिए असुरक्षित है
फिल्म मोम के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन रवि उदयावर ने किया है ये फिल्म 7 जुलाई 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखना ये है की ये फिल्म रिलिः होने पर कितना कलेक्शन कर पाती है