English
The shooting of Shree Devi’s daughter Jahnavi Kapoor’s upcoming film has just completed and the first look of the film has also been released on social media, it is a Bollywood romantic drama film, and Jahnavi Kapoor started her film journey from this movie. In the same film, Jhanvi Kapoor will be seen in the lead role of Ishaan Khattar in this film, if you talk about the poster of this movie, then both are very romantic That are visible in the mood film beats the Hindi remake of Marathi film
Directed by Shashank Khaitan, director of the film, the film has been produced by producer Karan Johar, Hero Yash Johar and Apurva Mehta, Director Shashank Khaitan had directed the film of Badrinath in the year 2017, Varun Dhawan and This romantic comedy drama film of Alia was a total of 45 crores, the film released a box office collection of over 200 crores and released on the release Hit was also Shashank Khaitan was also director of the bride to come film Humpty Sharma in 2014
The first look of the movie Dhadk has been released on social media, the film was about to be released in theaters on July 6, 2018 but due to some reason, the film will now be released in theaters on July 20, 2018. It is now to see that the film release What is the best at the box office?
हिंदी
श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है और इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है ये बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म से जाह्नवी कपूर अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत करने जा रही है वही इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर मुख्य किरदार में नजर आयेंगे इस फिल्म के पोस्टर की बात की जाये तो दोनों बेहद ही रोमांटिक मिज़ाज में नजर आ रहे है फिल्म धड़क मराठी फिल्म की हिंदी रीमेक है
इस फिल्म का डायरेक्शन डायरेक्टर शशांक खेतान कर रहे है और इस फिल्म को प्रोडूस करण जोहर , हीरू यश जोहर और अपुर्वा मेहता ने किया है डायरेक्टर शशांक खेतान ने इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का का डायरेक्शन किया था वरुण धवन और अलिया की ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी कुल 45 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 200 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपरहिट साबित हुई इसके अलावा शशांक खेतान ने साल 2014 में आई फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का भी डायरेक्शन किया था
फिल्म धड़क का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है ये फिल्म पहले 6 जुलाई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारण से अब ये फिल्म 20 जुलाई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है