English
Spider-Man Homecoming As An Upcoming American Super Hero Film Based On The Marvel Comics Character Spider -Man Co Produced By Columbia Pictures And Marvel Studios And Distributed By Sony Pictures Releasing,It Is Intended To Be The Second Reboot of The Spider-Man Film Franchise And The Sixteenth Film Of The Marvel Cinematic Universe.
हिंदी
स्पाइडर मेन होमकमिंग हॉलीवुड की अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म है इसके स्टार कास्ट है
टॉम हॉलैंड ,माइकल काटन ,जॉन फ़व्रेऔ ,जेंदय , डोनाल्ड ग्लोवर ,त्य्ने डली ,मारिसा टोमी ,रोबर्ट डोव्नी
फिल्म स्पाइडर मेन होमकमिंग में टॉम हॉलैंड ने मुख्य किरदार निभाया है इन्होने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2010 में जापानीज भाषा में बनी एनिमेटेड फिल्म अर्रिएत्त्य में अपनी आवाज देकर की है
कुल 2.3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14.5 करोड़ का कलेक्शन किया और ये बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई टॉम हॉलैंड ने द इम्पॉसिबल ,लोक्के ,एज ऑफ़ विंटर जेसी फिल्मो में किरदार निभाया है
फिल्म स्पाइडर मेन होमकमिंग में माइकल काटन ने भी अहम भूमिका निभाई है माइकल काटन की बात की जाये तो इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म रैबिट टेस्ट से किया इसके बाद इन्होने कई फिल्मो में अपनी एक्टिंग का परदर्शन दिखाया जिसमे मिस्टर मोम ,टच एंड गो ,माय लाइफ ,गेम 6 ,नीड फॉर स्पीड ,आदि फिल्मो में भी ये नजर आये थे
माइकल काटन को आखरी बार 2016 में आई फिल्म द फाउंडर में मुख्य किरदार में देखा गया है 2.5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.3 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई
फिल्म स्पाइडर मेन होमकमिंग में जॉन फ़व्रेऔ भी आपको काम करते नजर आयेंगे जॉन फ़व्रेऔ की बात की जाये तो इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म होफ्फा से की थी जिसका डायरेक्शन दन्नी देविटो ने किया था
जॉन फ़व्रेऔ को आखरी बार फिल्म द जंगल बुक में देखा गया था और द जंगल बुक का डायरेक्शन भी जॉन फ़व्रेऔ ने ही किया था 1
7.5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 96.6 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी
फिल्म स्पाइडर मेन होमकमिंग में आपको जेंदय , डोनाल्ड ग्लोवर ,त्य्ने डली ,मारिसा टोमी ,रोबर्ट डोव्नी भी आपको अहम् किरदार में नजर आयेंगे
फिल्म स्पाइडर मेन होमकमिंग की बात की जाए तो ये हॉलीवुड फिल्म है यह फिल्म 28 जून 2017 को सिनेमाघरो में रीलिज होगी इस फिल्म का डायरेक्शन जॉन वत्स ने किया है जॉन वत्स ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म क्लाउन से की थी 1.5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.1 करोड़ का कलेक्शन किया था ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही