[yasr_overall_rating size=”small”]
जी हाँ आपने सही सुना !
अब आपकी पलक झपकते ही विडियो रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी . सोनी ने हाल ही में एक ऐसे कांटेक्ट लेंस को पेटेंट कराया है जो को बस आपकी आँखों से चलेगा !
Yes You Heard right ! Now When you Blink Eye And Video Recording start. Sony Has Patented lens that is Your eye blink Powered and records Video.
अब आपको कैमरा, मोबाइल फ़ोन कैमरा और दुसरे मेगापिक्सेल कैमरा खरीदने कि जरूरत नही होगी क्योंकि सोनी लाया है वर्ल्ड का पहला सबसे आधुनिक कैमरा जो काम करेगा आपकी आँखों से !
यह लेंस काफी यूनिक है क्यों कि ये सिर्फ आपकी आखों में फिट हो जायेगा दुसरे लेंसों कि तरह और आप इस से विडियो रिकॉर्ड कर पायंगे. इतना ही नही आप इसमें पूरा विडियो रिकॉर्ड कर सकते है यानी इसमें डाटा स्टोरेज कि भी जगह होगी ! ये सिर्फ आपकी पलके झपकने से स्टार्ट हो जायेगा और बंद भी ! इसमें एक ख़ास फीचर ये भी है कि ये ध्यान रखेगा कि आपके पलके नार्मल झपकी है या विडियो रिकॉर्डिंग के लिए. आप इस कैमरे में विडियो फाइल्स देख पाएंगे , उनको मॉडिफाई कर पायंगे इसेक साथ हे कंप्यूटर और मोबाइल में ट्रान्सफर कर पायंगे.

और एक जबरदस्त फीचर है कि वो है piezoelectric sensors का , इसमें क्या होगा कि आपकी आँखों के मूवमेंट से हे इसकी बैटरी चार्ज हो जाएगी ! ये वायरलेस होगा यानि बिना कि वायर के आप इसे कनेक्ट कर पाएंगे बब्लूटूथ से इसे टीवी, मोबाइल, और दूसरी चीजों से कनेक्ट कर सकंगे !
सोनी अब इस्पे काम कर रहा है कि कैसे इसको आपकी आँखों में comfortable तरीके से फिक्स किया जा सके और कोई प्रॉब्लम नही हो ! अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही हम इस लेंस को काम में ले पायंगे.
Watch Latest Jolly llb 2 Movie Public Video Review
ये एक क्रन्तिकारी लेंस होगा क्योंकि इस से फायदा तो होगा ही पर नुक्सान होने के ज्यदा चान्स है, क्यों कि आपकी निजी जिन्दगी पर असर पड़ सकता है ! इसके जबरदस्त फायदा सेना में आ सकता है ! साथ ही , जो इंडी फिल्मकार है उको मिलेगा क्यों कि वो भीड़ भाड़ वाली जगह पे इसे काम में ले सकते है ! सोनी ने पेटेंट करा दिया है और इसपर अभी काफी काम चल रहा है आने वाले कुछ सालो में इसे आप अपने आस पास देख पायंगे.
नीचे दिया गया विडियो आप देख सकते है !