English
Bollywood actress Sonam Kapoor will soon be seen with her father Anil Kapoor on the big screen for the first time Sonam Kapoor did not work in any movie with her father Anil Kapoor if she saw the name of a girl. Sonam Kapoor has played the role of Anil Kapoor’s daughter in this movie Anil Kapoor has also revealed the release date of this film by tweeting a
Anil Kapoor, before this, was seen in the film ‘Mubarakan’ in the year 2017. It was an Indian romantic film. The film was directed by Anees Bazmi and released the box office collection of 93 crores on the release of the film, Anil Kapoor has made Bollywood Bollywood One of the well-known artists, he has so far starred in 120 films and has produced many films.
हिंदी
फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बॉलीवुड की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
अनिल कपूर , जूही चावला , राजकुमार राव , सोनम कपूर , रिजायना कैसांद्रा , मधु मालती
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही अपने पिता अनिल कपूर के साथ बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आएगी सोनम कपूर ने इस से पहले किसी भी फिल्म में अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम नही किया है फिल्म का नाम एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रखा गया है इस फिल्म में सोनम कपूर ने अनिल कपूर की बेटी का किरदार निभाया है अनिल कपूर ने एक ट्वीट करके इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है
अनिल कपूर इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म मुबारकां में नजर आये थे ये इंडियन रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 93 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अनिल कपूर बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों में से एक है इन्होने अब तक 120 फिल्मो में अपना अभिनय किया है और कई फिल्मो को प्रोडूस भी किया है
इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ जूही चावला भी मुख्य किरदार में नजर आएगी जूही चावला का कहना है की वो काफी लम्बे समय से बाद अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेर करने जा रही है जूही चावला इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म गुलाब गेंग में नजर आई थी
फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में राजकुमार राव के साथ सोनम कपूर मुख्य किरदार में नजर आएगी सोनम कपूर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पेड़ में में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई है इस फिल्म का डायरेक्शन आर बल्कि ने की किया है और इस फिल्म ने अब तक 119 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है
फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगाफिल के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन शेली चोप्रा धर ने किया है और फिल्म को प्रोडूस बिधु विनोद चोप्रा ने लिया है शेली चोप्रा धर ने इस से पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है इस फिल्म की रिलीज डेट 12 अक्टूबर 2018 बताई जा रही है अब देखना ये है की ये फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है