Veere di wedding is an upcoming 2018 Indian Hindi female buddy comedy film directed by shashank ghosh The film is co-produced by reha kapoor ekta kapoor and nikhil dwivedi and stars kareena kapoor sonam kapoor swara bhaskar and Shikha Talsania in lead roles, as four friends attending a wedding
फिल्म वीरे दी वेडिंग बॉलीवुड की आने वाली फीमेल बडी कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
करीना कपूर , सोनम कपूर , स्वरा भास्कर , शिखा तलसानिया , सुमीत व्यास , एडवर्ड सोंनेंब्लिक्क , विवेक मुश्रान , आशीष चौधरी
लम्बे समय के बाद करीना कपूर इस साल की आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आएगी करीना कपूर ने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है करीना कपूर इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म उड़ता पंजाब में नजर आई थी ये इंडियन ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक चौबे ने किया था कुल 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 99 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था करीना कपूर बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन जे पी दत्ता ने किया था करीना कपूर ने अब तक 59 फिल्मो में अपना अभिनय किया है
फिल्म वीरे दी वेडिंग में सोनम कपूर भी मुख्य किरदार में नजर आएगी सोनम कपूर इस से पहले हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पैड मेन में नजर आई है ये बायोग्राफिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म का डायरेक्शन आर बल्कि ने किया है कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक 120 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है सोनम कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म सावरिया से की थी ये इंडियन रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 130 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सोनम कपूर ने अब तक 16 फिल्मो में अपना अभिनय किया है
फिल्म वीरे दी वेडिंग में स्वरा भास्कर भी मुख्य किरदार में नजर आएगी स्वरा भास्कर इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म अनारकली ऑफ़ आरह में नजर आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन अविनाश दास ने किया था स्वरा भास्कर ने अपने फ़िल्मी करियर शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म गुज़ारिश से की थी ये इंडियन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली किय था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 55 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था स्वरा भास्कर ने अब तक 14 फिल्मो में अपना अभिनय किया है
फ़िल्मी दुनिया से 6 साल का ब्रैक लेने के बाद फिल्म वीरे दी वेडिंग में में आशीष चौधरी भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे आशीष चौधरी इस से पहले साल 2011 में आई फिल्म डबल धमाल में नजर थे ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन इन्द्र कुमार ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 70 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था आशीष चौधरी ने अब तक 20 से ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म वीरे दी वेडिंग के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक घोष ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस रिहा कपूर , निखिल द्विवेदी , एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया है डायरेक्टर शशांक घोष की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने साल 2014 में आई फिल्म खूबसूरत का डायरेक्शन किया था कुल 12 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 39 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था डायरेक्टर शशांक घोष ने अब तक 4 फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म वीरे दी वेडिंग का पहला लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है इस फिल्म की रिलीज डेट 1 जून 2018 बताई जा रही है अब देखना ये है की ये फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है